Kuttey Movie Review: लंबे समय के बाद और फिल्म के टाइटल की वजह से हमेशा चर्चा मे बने ऐक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की नई फिल्म ‘कुत्ते’ सिनेमाघरों मे 13 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। कुत्ते फिल्म आसमान भारद्वाज पहली फिल्म है, जिसमे वो डायरेक्सन के डेब्यू कर रहे है। तो मई आपको इस मूवी के बारेंमे रिव्यू करने जा रहा हु, की आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

नए जमाने की फिल्म है ‘कुत्ते’
पुराने जमाने के फिल्मों मे ज्यादातर हीरो को हमेशा ही पाज़िटिव रोल दिया जाता था और हीरो कभी गलत काम नहीं करता था, हमेशा ही सही काम करता था। लेकिन नए जमाने की मूवी ‘कुत्ते’ मे हीरो को वैसा नहीं दिखाया गया है। इस फिल्म हीरो को थोड़ा बुरा, लालची और धोखेबाज़ दिखाया गया है। आसमान भारद्वाज के निर्देशन मे बनी यह पहली फिल्म है तो भी उन्होंने इस फिल्म की साधारण कहानी को एक रोमांचक और दिलचस्प बनाया है। इस फिल्म मे तब्बू ने बहुत अच्छा किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन आसमान ने अपने पापा विशाल से भी अच्छा किया है।
फिल्म का बैकग्राउंड दमदार दिखाया गया है
विशाल भारद्वाज के फिल्मों का बैकग्राउंड हमेशा ही नया और यूनीक दिखाया गया है। कमीने फिल्म को उदारहरण के तौर पर देख सकते है, जो सुपरहिट हुई थी। उसी तरह कुत्ते फिल्म मे भी आसमान भारद्वाज ने एक अच्छा यूनीक बैकग्राउंड स्कोर दिखाया है।
आखिर तक उलझाए रखेगी कुत्ते फिल्म की कहानी
कुत्ते फिल्म की कहानी तीन गैंग की है, जो एक पैसे से भरा बाग के लिए तीनों आपस मे टकरा जाते है। फिल्म आधी होने तक तो सभी का परिचय ही होता है और कुछ समज नहीं आता। पर जब आधी फिल्म होने के बाद इस फिल्म को बहुत अच्छे तरह से निर्देशन किया है। फिर भी आपको यही लगेगा की यह फिल्म को कही न कही उलझा रही है। अगर आपको इस फिल्म की पूरी कहानी देखना है तो आपको किनेमघरों मे जाकर देखना पड़ेगा। उसके बाद ही इस फिल्म की पूरी कहानी समज आएगी और आपको फिल्म देखने मे भी मज्या आएगी।
नसीरुद्दीन शाह किरदार देखके आप दंग रह जाएंगे
अगर इस फिल्म मे कलाकार की बात करे तो अर्जुन कपूर के साथ कोंकणा सेन, कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, राधिका मदन और शार्दूल भारद्वाज यह कलकार कुत्ते फिल्म मे नजर आएंगे। लेकिन इन सब मे से ज्यादा मज्या आपको नसीरुद्दीन शाह के किरदार मे आएगा। इस फिल्म मे नसीरुद्दीन शाह ने अपनी दमदार ऐक्टिंग और डायलॉग से सबका दिल जीत लेते है।