Ladli Behna Yojana 4th Kisht: मध्यप्रदेश के महिलाओ के लिए आज का दिन खुशी का दिन है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह आज 10 सितंबर को खुद ही महिलाओ के खाते में लाडली बहना योजना की चौथी किश्त के पैसे ट्रांसफर करने वाले है। इस बार मध्यप्रदेश के 1 करोड़ 31 लाख महिलाओ को Ladli Behna Yojana का सीधा लाभ मिलने वाला है। आपके जानकारी के लिए बता दे की आज ग्वालियर में लाडली बहना सम्मेलन और रोड शो होनेवाला है। इसमे सीएम शिवराज सिंह और जोतिरादित्य सिंधिया चुनावी सभा को संभोधित करने वाले है।
आज होगी लाडली बहना योजना की चौथी किश्त जारी (Ladli Behna Yojana 4th Kisht)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था की, 10 तारीख को ग्वालियर में ठीक दोपहर के 2 बजे Ladli Behna Yojana 4th Kisht को लाड़ली बहनों के कहते में जमा करेंगे। तो इसीलिए सभी लाडली बहना को इस जगह एकत्रित होने को कहा था।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा की Ladli Behna Yojana के आगे भी उनका एक अगला मिशन है, जिसमे बहनों की आमदनी घर का कामकाज चालू रहते ही उनका 10 हजार रुपये महिना करना है। इसीलिए जो भी बहन स्व सहायता समूह में शामील नहीं है तो शामील होने को कहा है। उन्होंने कहा है की, राज्य मे कही तरह की गतिविधिया चालू करके आमदनी बढ़ाएंगे और गरीबी को दूर करेंगे और आँसू नहीं बहायेंगे। Ladli Behna Yojana 4th Kisht
यह भी पढे:-