Lectrix LXS Electric Scooter Special Edition: देश मे इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार खरीद रहे है। इनमे से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद कीया जा रहा है। ऐसें एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी लेक्ट्रिक्स ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएक्सएस का लिमिटेड स्पेशल एडीशन को लॉन्च किया है। जिसमे कंपनी ने दमदार एडवांस फीचर्स दिए है। साथ मे कंपनी ने एक दमदार बैटरी और मोटर दी है। तो चलिए जानते है Lectrix LXS Electric Scooter Special Edition के फीचर्स, कीमत, बैटरी, रेंज के बारेमे।
Lectrix LXS Electric Scooter Special Edition
लेक्ट्रिक्स कंपनी ने अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएक्सएस के स्पेशल एडीशन को मार्केट मे लॉन्च कर दिया है। इस नए एडीशन का नाम मूनशाइन रखा है।कंपनी ने चंद्रयान 3 के सफल होने के बाद इस Lectrix LXS Electric Scooter Limited Edition Moonshine को मार्केट मे लॉन्च किया है।
Lectrix LXS Electric Scooter Special Edition के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे गोल्डन रंग की स्कूटर देखने को मिलती है। जिसमे आसमान की ओर जाते हुए दो तीरों को दिखाया गया है। फीचर्स की बात करे तो इसमे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लाइव लोकेशन, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, एंटी थेफ्ट आलार्म, साइड स्टैंड सेफ़्टी, ऑटो कट ऑफ, रिवर्स मोड, की-लैस इग्नीशन, हेलमेट वार्निंग, स्पीड लॉक, आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर और बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की बात करे तो इसमे 3kWh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही मोटर की बात करे तो इसमे 2200 वाट की एक पावरफूल मोटर दी गई है।
Lectrix LXS Electric Scooter Special Edition की रेंज और टॉप स्पीड
लेक्ट्रिक्स की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करे तो यह एक बार फूल चार्ज करने पर 115 किमी की रेंज देती है। वही टॉप स्पीड की बात करे तो यह 60 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान करती है और 0 से 40 किमी की स्पीड को सिर्फ 9 सेकंड मे पड़कती है।
लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेशल एडीशन की किंमत
किंमत की बात करे तो इस मूनशाइन एडीशन मार्केट मे 97,999 रुपये एक्स शोरूम के किंमत मे मिलती है।
यह भी पढे:-