Leo Box Office Collection Day 1: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर थलपती विजय की नई फिल्म लिओ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित यह मूवी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते है इस फिल्म ने पहले दिन में कितनी कमाई की है।
लियो का इतना हुआ कलेक्शन
लिओ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू शुरू कर दिया है। Sacnilk के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने नेट कमाई 63 करोड़ रुपये की है और ग्रॉस कलेक्शन 74 करोड़ रुपये हुए है। बात करे रिजनल कलेक्शन की तो केरल भाषा में 11 करोड़ रुपये कमाए, तमिल में 30 करोड़ रुपये, कन्नड एमम 14 करोड़ रुपये और तेलंगाना/आंध्रा में 15 करोड़ रुपये कमाए है। पूरी दुनियाभर में 140 करोड़ रुपये हुए है।
रिलीज होते ही फिल्म हुई एचडी में लीक
फिल्म को लेकर मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मनोबाला वियजबालन ने ट्वीट करके बताया है की इस मूवी की एचडी क्वालिटी में चोरी हो चुकी है। उन्होंने बताया की यह कोई थीअटर वर्जन नहीं है, बल्कि ओरिजनल क्वालिटी का वर्जन में लीक हो चुकी है। इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिलता है, जिससे मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।
ओपनिंग दे में लियो ने तोड़े फिल्मों के रिकार्ड
थलपती विजय की फिल्म लिओ ने पहले ही दिन 63 करोड़ रुपये की कमाई करके एक नया इतिहास रच दिया है। बाकी टॉप फिल्मों के ओपनिंग डे की कमाई की बात करे तो जवान ने 75 करोड़ रुपये कमाई की थी, पठान ने 57 करोड़ रुपये, वॉर ने 53.35 करोड़ रुपये, केजिएफ चैप्टर 2 ने 53.95 करोड़ रुपये कमाए है।
यह भी पढे:-
- अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी का होगा द एंड, आनेवाला है सीरियल का नया सीजन
- आलिया भट्ट को मिला 69वा नैशनल फिल्म अवॉर्ड, शादी का जोड़ा पहनकर गई अवॉर्ड लेने पहुची
- Bigg Boss 17 में यह है सबसे महंगी प्रतियोगी, 100 करोड़ी फिल्म में भी किया है काम
- अनुपमा के होते कपाड़िया हाउस पर कब्जा करेगी मालती देवी
- इस दिन होगी टाइगर 3 रिलीज