Leo Box Office Collection Day 2: फिल्म रीलीज होने के पहले ही यह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ चुकी थी और इसको 19 अक्टूबर 2023 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया। पहले ही थलपती विजय की नई मूवी लियो ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 140 करोड़ रुपये के पार कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसके बाद दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार पहुच और पूरी दुनिया में 150 करोड़ का भी आंकड़ा पार हो चुका है। सिनेमा का क्रेज फैंस के बीच काफी ज्यादा दिख रहा है, जिसके चलते इसने कही सारे रिकार्ड ब्रेक कर दिये है।
Sacnilk के रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन लिओ ने 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके इन दो दिनों में 100.80 करोड़ रुपये कलेक्शन करके एक नया रिकार्ड बना दिया है। पूरी दुनिया मे यह 150 करोड़ रुपये को भी क्रॉस कर चुकी है, जो एक रिकार्ड ब्रेकिंग रिजल्ट है।
यह भी पढे:- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में होने जा रहा लीप, 6 स्टार्स की होगी एंट्री
पहले दिन में लिओ ने तमिल भाषा में 48.96 करोड़ रुपये कमाया है। इसके अलावा तेलगु भाषा में 12.9 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन में 2.8 करोड़ और कन्नड में 14 लाख का कलेक्शन करके एक नया रिकार्ड बना डाला है। जिसके बाद इस फिल्म का पहले दिन का पूरा 64.8 करोड़ रुपये बिजनेस हुआ है। लेकिन वर्ल्डवाइड मे यह 140 करोड़ रुपये के पार पहुच गई थी।
इसके बाद 20 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत को रिलीज किया गया था और रवि तेजा की नागेश्वर को भी रिलीज किया था।
यह भी पढे:-
- अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी का होगा द एंड, आनेवाला है सीरियल का नया सीजन
- Leo Box Office Collection Day 1
- आलिया भट्ट को मिला 69वा नैशनल फिल्म अवॉर्ड, शादी का जोड़ा पहनकर गई अवॉर्ड लेने पहुची
- Bigg Boss 17 में यह है सबसे महंगी प्रतियोगी, 100 करोड़ी फिल्म में भी किया है काम
- Ganapath Box Office Collection Day 1