Leo OTT Release Date: साउथ सुपरस्टार थलपती विजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पांच दिनों में ही 400 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल होकर एक नया रिकार्ड बनाया है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है। अब फैंस लियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के ओटीटी रिलीज के कुछ अपडेट्स सामने है जिनके बारेमे हम आपको बताने वाले है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी विजय की ‘लियो’
सुपरस्टार थलपती विजय की नई फिल्म लियो को लेकर सोशल मीडिया पर इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबर सामने आई है, जिसमे बताया जा रहा है की लिओ को चार हफ्ते के बाद नेटफ़्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है की नेटफ़्लिक्स ने लियो को एक बड़ी देकर खरीद लिया है। अब दर्शक सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी फिल्म का घरमे आनंद ले सकते है।
ऐसे कही सारे दर्शक है जो फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखते है और उनको घरमे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद होता है तो उनके लिए अब यह अच्छी खबर है की जल्दी इसको घर मे भी देखा जाएगा।
इतना बजट है फिल्म लियो का
फिल्म लियो के बजट की बात करे तो यह 250 करोड़ रुपये कहा जा रहा है। यह एक काफी बड़े बजट वाली फिल्म है, जिसे तमिल, कन्नड, हिंदी, टेलगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है, जो बॉक्स ऑफिस पर तबाई मचाई है। इसके टक्कर मे रजिनीकांत की जेलर है बताई जा रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की थी। अब देखना यह है की लियो कितना कमा पाती है।
फिल्म में शामिल है यह कलाकार
लियो फिल्म के कलाकार की बात करे तो थलपती विजय के साथ, तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, सैंडी, मिसस्कीन, प्रिया आनंद, मनसुर अली खान, आदि जैसे कलाकार शामिल है।
यह भी पढे:-
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में होने जा रहा लीप, 6 स्टार्स की होगी एंट्री
- दूसरे दिन लिओ ने तोड़ दिए रिकार्ड, थलपती विजय की फिल्म नें किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
- अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी का होगा द एंड, आनेवाला है सीरियल का नया सीजन
- Leo Box Office Collection Day 1
- दशहरा के दिन भी गणपथ ने नहीं दिखाया कुछ कमाल, 5वे दिन सिर्फ कमाए इतने करोड़