अगर आप एक कम बजट मे CNG Car खरीदना चाहते है तो आप सही जगह आए है। इस लेख मे हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारेमे बताने वाले है, जो दिखने मे खूबसूरत और इसके साथ ही आपका बजट कम होगा तो भी यह कार आप खरीद सकते है। तो आइए जानते है वो कोनसी कारे है जो कम बजट मे आपको मिल सकती है।
कम बजट मे CNG Car Tata Tiago
इस लिस्ट मे सबसे पहला नाम Tata Tiago CNG का आता है। Tata Tiago 4 स्टार के रेटिंग के साथ 5 वेरिएंट्स के साथ आती है। जिसमे XE, XM, XT, XZ Plus, XZ Plus DT यह आते है। इस कार की किंमत 6.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। जिसमे Tata Tiago CNG कार मे 1.2 लीटर का NA पेट्रोल इंजन दिया है।
अगर आप टाटा टियागो सीएनजी नहीं लेना चाहते है तो थोड़ा इंतेजार कीजिए। जल्दी ही अच्छी बूटस्पेस वाली सीएनजी कार टाटा पंच जल्दी ही लॉन्च होने वाली है। इस कार मे सीएनजी सिलिन्डर के साथ अच्छा बूट स्पेस मे जगह देखने को मिलेगी।
कम बजट मे CNG Car Maruti Suzuki Wagon-R
अगर आप मारुति की कार सिएनजी वर्ज़न मे कम बजट मे लेना चाहते है तो आपके लिए मारुति सुजुकी वैगन-आर एक अच्छी कार है। जो भारतीय बाजार मे LXI और VXI इन दो वेरिएंट्स मे आती है। इस कार की किंमत एक्स-शोरूम मे 6.43 लाख से शुरू होती है। इस CNG कार मे 1.0-लीटर NA, 3-सिलिन्डर पेट्रोल इंजन दिया है। Wagon-R CNG फ्यूल एफिसिएनसी 34.05 किमी/किग्रा की है।