महाराष्ट्र मे सभी महिलाओ के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने हाल ही मे नया GR निकाला है, जिसमे महिलाये एसटी बस से प्रवास करते है तो उनको 50 प्रतिशत की टिकट मे सूट दी जाएगी। इस योजना की शुरुवात आजसे हुई है और इसको ‘महिला सम्मान योजना’ के नाम से जाना जाएगा।

राज्य परिवहन महामंडल मे सभी प्रकार के बस, जैसे साधी, मिडी, मिनी, नीमआराम, शिवशाही, शिवसीनेरी जैसे सभी बस मे महिलाओ के 50% टिकट मे सूट दी जाएगी। इसके अलावा आगे कोई नई एसटी बस आती है तो उसमे भी टिकट मे सूट दी जाएगी, ऐसे राज्य सरकार ने घोसना की है। इस योजना के यही उदेश्य है की महिलाओ का सम्मान हो।
महिलाओ को 50% एसटी बस टिकट मे सूट का GR देखने के लिए यहा क्लिक करे