Mahindra Thar Electric Car: देश मे अब इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है और वहान निर्माता कंपनी भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाके लॉन्च कर रही है। ऐसे में अब महिंद्रा कंपनी की फेमस कार Mahindra Thar का इलेक्ट्रिक वर्ज़न लॉन्च करने क तयारी चल रही है। Mahindra Global Event 2023 इस साल 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया है। जिसमे नए वाहनों के साथ कुछ कमर्शियल वाहनों को भी लॉन्च किया जानेवाला है। तो चलिए जानते है Mahindra Thar Electric Car के बारेमे।
Mahindra Thar Electric Car
भारतीय बाजार में जल्द ही Mahindra Thar Electric Car को लॉन्च किया जा सकता है। इस महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कार को एक नए प्लेटफॉर्म लैडर-फ्रेम ईवी पर बनाने की योजना है। यह नया प्लेटफ़ॉर्म अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को भी सपोर्ट करेगा। इस प्लेटफ़ॉर्म पर कार को विकसित करने से बनाने की कॉस्ट का खर्च कम लग सकता है।
कार के हेडलैंप और टेल लाइट मके डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलते है। जिसकी वजह से थार थार जैसी ही लगती है।
Mahindra Thar Electric Car के फीचर्स
नई थार इलेक्ट्रिक कार में बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसमे 45 डिग्री में सभी चारों टायरों को घूमता है, जिसकी वजह से यह कार ऑफ रोडींग के लिए बेहतर कार है। इसके साथ ही कार को कम जगह मे भी पार्क किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर कार 360 डिग्री भी घूम सकती है।
Mahindra Thar Electric Car का लुक और डिजाइन
हाल ही में बम्बल डिजाइन(Bumble Design) ने इंस्टाग्राम पर थार इलेक्ट्रिक कार के रेंडर पोस्ट किए है। इस कार को उन्होंने 3 दरवाजों वाली डिजाइन दिया है। मॉडल को रेट्रो एलीमेंट्स के साथ एक क्लीन भविष्य वाला डिजाइन दिया है। लेकिन फिर भी आप देखते ही समज जाओगे की यह थार है।
Mahindra Thar Electric Car Launching
नई Mahindra Thar Electric Car की लांचिंग का ईवेंट अगस्त में दक्षिण आफ्रिका को रखा गया है। इसमें नए यात्री वाहनों के साथ कमर्शियल कार प्रदर्शित होने वाली है। इसमे थार ईवी का चारों टायरों की ताकत दिखाई जाएगी।
यह भी पढे:-
- सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी अब बना रही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक
- Ola, Ather को टक्कर देने आ रही इस कंपनी की नई ई-स्कूटर
- इस कंपनी के इलेक्ट्रिक कार को 1 लाख लोगों ने खरीद डाला
- Evtric Rise Electric Bike: मात्र 40,000 में खरीद लीजिए इस ई-बाइक को