Maruti Fronx: मारुति कंपनी ने हाल ही मे भारतीय कार बाजार मे अपना एक नया वेरिएन्ट Fronx Car को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार की शुरुवाती किंमत 7.48 लाख रुपये रखा था और इस कार को 5 वेरिएंट्स मे और 9 कलर मे लॉन्च किया है। अब रिपोर्ट से यह पता चल रहा है की इस कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को 6 हफ्तों का वेटिंग पीरियड टाइम देखने को मिलेगा।
Maruti Fronx कार मे कंपनी ने इस कार मे 998cc से लेकर 1197cc का इंजन ऑफर किया है। इसके साथ ही इस कार मे 98.69 bhp की पावर देखने को मिल जाएगी। यह कार 5 सीटर सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है।
माइलेज की बात Maruti Fronx मे आपको 20 से लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर का Mileage देखने को मिलता है। यह कार सिर्फ पेट्रोल मॉडेल के साथ आती है। इसके साथ ही इसमे 5 वेरिएंट्स मे सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, अल्फा और जेटा वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढे:-