Maruti Suzuki Alto K10 2022 Review: महंगी गाड़ियों के होश उड़ाने आ रही मारुति के यह कार

New Maruti Suzuki Alto K10 Review Hindi 2022 (Price, launch Date, Mileage, Features)

Maruti Suzuki Alto K10 2022 Review: महंगी गाड़ियों के होश उड़ाने आ रही मारुति कंपनी की Maruti Suzuki Alto K10 2022 कार। यह मारुति की लो बजट लोगो के लिए एक अच्छी कार होगी। इस कार की कीमत कम रहेगी और फीचर्स, माइलेज दमदार रहेगा। अगर रिपोर्ट की माने तो मारुति के कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी में से एक है। यह कंपनी एक से एक जबरदस्त कार को लॉन्च करती रहती है।

Maruti Suzuki Alto K10 2022 Review: महंगी गाड़ियों के होश उड़ाने आ रही मारुति के यह कार

अगर बात करे कम कीमत में अच्छा माइलेज और महंगी कार जैसे फीचर्स की तो मारुति सुजुकी कंपनी के कार सबसे बेस्ट होती है। यह कम कीमत में एक अच्छी कार मार्केट में लाती है। जो कम बजट वाले लोग भी एक अच्छी कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते है। आइए जानते है, क्या खास है Maruti Suzuki Alto K10 2022 नई कार में। इसके फीचर्स, माइलेज, प्राइस सब जानते है।

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 2022 प्राइस (Maruti Suzuki Alto K10 Car Price)

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 चार वेरिएंट्स के साथ आती है। STD, LXI, VXI, VXI+ इन चार मॉडल वेरिएंट नई ऑल्टो के10 में दिए है। इसके बेस वेरिएंट STD मॉडल की एक्स शोरूम में कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। वही इसके टॉप वेरिएंट VXI+ मॉडल की कीमत एक्स शोरूम में 5.83 लाख रुपए के करीब है, जो की एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

2022 नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 प्लेटफॉर्म और डिजाइन (Platform And Design)

  • नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 कंपनी के Heartech प्लेटफॉर्म से बनाई गई है।
  • इस प्लेटफॉर्म से बनाई हुई कार सेफेस्ट कार होती है और इसमें व्राइब्रेशन और नॉइस कम किया जाता है।
  • इसी प्लेटफॉर्म का उपयोग मारुकी के वैगन आर, अर्टिगा मॉडल में भी दिया है।
  • अब इस नई ऑल्टो के10 के डाइमेंशन में बदलाव किया है। अब यह कार पहले से लंबी और ऊंची किया है।
  • नई मारुति ऑल्टो के10 में लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm और व्हीलबेस 2,380mm दी है।

2022 नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 इंजन (Maruti Suzuki Alto K10 Engine)

  • नई ऑल्टो के10 में नेक्स्ट जेनरेशन का K-सीरिज का 1.0 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
  • यह इंजन 5,500 RPM 66 BHP पावर प्रोड्यूस करता है और 3,500 RPM पर 89nm टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर के साथ जोड़ा है।
  • कंपनी का दावा है की नई मारुति ऑल्टो के10 24.9kmpl का माइलेज देती है।

2022 नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 का लुक (Maruti Suzuki Alto K10 Look)

  • New Alto K10 को 6 कलर के ऑप्शन दिए है, इसके साथ ही एक नया फ्रंट ग्रिल दिया है। जो नीचे के हिस्से में लगा हुआ है।
  • हेडलैंप्स बड़े दिए है।
  • इसमें स्क्वायर शेप में तेल लैंप्स दिए है जो कार को एक शार्प लुक प्रदान करते gau।

2022 नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 का इंटीरियर और अन्य फीचर्स (Maruti Suzuki Alto K10 Interior Design)

  • इस कार के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिलेगी।
  • डैशबोर्ड में एक लेयर्ड डिजाइन दिया है।
  • कार के सेंटर में फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी है।
  • इसमें आपको स्टीयरिंग व्हील नया देखने को मिलेगा।
  • इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट में 2 एयरबैग्स दिए है, रियर में पार्किंग सेंसर दिए है, ABS सिस्टम दिए है और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी दिए है।
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment