Matter Aera Electric Bike: देश मे इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों मे क्रेज बढ़ता जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री मे और ज्यादा तेजी हो रही है। ऐसे मे बहुत सी कंपनिया इलेक्ट्रिक वहान बनाने मे लग चुकी है और इलेक्ट्रिक बाइक, कार और स्कूटर को लॉन्च कर चुके है। ऐसे ही एक कंपनी मैटर एरिया ने भी अपनी दो बाइक मैटर 5000 और मैटर 5000 प्लस के किंमते बढ़ाने वाली है। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे तो यह सही समय है Matter Aera Electric Bike को खरीदने का। तो चलिए जानते है पूरी जानकारी।
Matter Aera Electric Bike
मैटर एरिया इलेक्ट्रिक बाइक 125 किमी की रेंज देती है। इस बाइक मे 5 amp का ऑनबोर्ड चार्जिंग सिस्टम दिया है जिसकी मदत से आप बाइक को कही भी 5amp के साकिट मे लगाकर चार्ज कर सकेंगे। इसके साथ ही बाइक के बैटरी को IP67 रेटिंग भी मिल चुकी है।
Matter Aera Electric Bike के फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो बाइक मे एलईडी लाइट, एलईडी डियरएल, स्प्लीट ग्रैब रेल, सिंगल चैनल एबीएस, मोटर गार्ड, डूअल डिस्क ब्रेक, स्प्लिट सीट्स, एंड्राइड ऑटो, रियल टाइम बैटरी कंजप्शन, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, सात इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, व्हीकल शेयरिंग, ओटीए अपडेट्स, ऑफ लाइन नेविगेशन, वेलकम लाइट्स, गियर इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर, बैटरी सेविंग, की-लैस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स दिए है।
Matter Aera Electric Bike की बैटरी
इस Electric Bike के बैटरी की बात करे तो इसमे 5kWh की पावरफूल बैटरी पैक दिया है। इसके साथ ही Matter Aera Electric Bike मे 10.5 किलोवाट का लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। इस बाइक की खास बात बताई जाए तो यह पहली बाइक है जो गेयर के साथ भारतीय मार्केट मे आती है, जो 4 स्पीड गियरबॉक्स दिए है। बाइक को फूल चार्ज करने मे 5 घंटे का समय लगता है और यह सिंगल चार्ज पर 125 किलोमीटर की रेंज देती है।
Matter Aera Electric Bike Price
बाइक के किंमत की बात करे तो Matter Aera Electric Bike मे दो वेरिएंट्स दिए जाते है, जिसमे Aera 5000 और Aera 5000+ ये दो इलेक्ट्रिक बाइक आते है। Aera 5000 वेरिएंट की किंमत 1.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम मे है और Aera 5000+ वेरिएंट की किंमत 1.54 लाख रुपये एक्स शोरूम मे है।
यह भी पढे:-