Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बिग बॉस 16 का विजेता एमसी स्टेन का जीवन परिचय (MC Stan Biography In Hindi)

2022 में अक्टूबर के महीने में बिग बॉस 16 वे सीजन की शुरुवात हुई थी। इस सीजन में देश में बहुत बड़े बड़े प्रसिद्ध लोगो ने भाग लिया था। इन प्रसिद्ध लोगो में ही एमसी स्टेन भी शामिल हुए। तबसे एमसी स्टेन कोन है जानने के लिए इसके चहीते बहुत ज्यादा सर्च करने लगे। एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के सीजन में आकर और भी ज्यादा प्रसिद्ध हुए। हालाकि आप सभी को पता ही है की, बिग बॉस के सीजन के विनर का खिताब सिर्फ एक ही को मिलता है तो, ऐसेमे एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16वे सीजन का खिताब अपने नाम कर, दुनिया में एक अलग पहचान बना ली और पॉपुलर हुए। तो आज हम एमसी स्टेन कोन है, एमसी स्टेन का जीवन परिचय, एमसी स्टेन कहा रहते है, उनके बारेमे सबकुच इस ब्लॉग में जानने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

MC Stan Biography In Hindi

एमसी स्टेन का जीवन परिचय (MC Stan Biography In Hindi)

नामएमसी स्टेन
असली नामअल्ताफ शेख
जन्म तारीख30 अगस्त 1999
जन्मस्थानपुणे, महाराष्ट्र, भारत
उम्र24 साल (2023)
राशिकुंभ राशि
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
हाइट5 फिट 7 इंच
वजन62 किलो
जातिमुस्लिम
धर्मइस्लाम

कोन है एमसी स्टेन (Who Is MC Stan)

बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन एक पेशे से रैपर है। एमसी स्टेन ने अपना एक गाना “वाटा” 2018 में रिलीज किया था, जो इंटरनेट की दुनिया में धीरे धीरे लोगो पसंद आया और इस गाने पर लोगो द्वारा प्यार मिलने की वजह से वर्तमान में उस गाने को 21 मिलियन से भी ज्यादा लोगो द्वारा देखा जा चुका है। यह तब ज्यादा प्रसिद्ध हुए जब इन्होंने एमिवे बंटाई के खिलाफ एक रैप सॉन्ग गाया, और उसका टाइटल रखा “खुजा मत”। इस गाने के बाद एमसी स्टेन बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुए थे और लोग इनको पहचानने लगे और इस गाने के ऊपर यूट्यूब में 35 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने देखा है।

अभी भी एमसी स्टेन को ज्यादा लोग नही जानते थे, उनको यह प्रशिद्धता बिग बॉस 16 में आने के बाद मिली है। जैसे ही ये बिग बॉस 16 में आए लोग इनके बारेमें सर्च करने लगे। उसके बाद यह अपने दम पर बिग बॉस 16वे सीजन के विजेता बने और बिग बॉस विजेता का खिताब अपने नाम किया। अब ये पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुके है।

क्या है एमसी स्टेन का जन्म, जाति, धर्म (MC Stan Birthdate, Cast, Religion)

एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है पर लोग इनको एमसी स्टेन के नाम से ही जानते है। इनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे जिला में 30 अगस्त 1999 को हुआ है और यह एक गरीब मुस्लिम परिवार से है।

एमसी स्टेन का शुरुवाती जीवन कैसा था (MC Stan Early Life)

एमसी स्टेन जब पढ़ाई करते थे तबसे ही उनको गाना गाने का बहुत ज्यादा क्रेज लग चुका था। इसीलिए इन्होंने अपने पढ़ाई के साथ ही गाने बनाने और गाने पर ज्यादा ध्यान देना चालू किया। जिसकी वजह से इनको लोग, रिश्तेदार बुरा भला कहते थे। इन्होंने अपना शुरुवाती जीवन बहुत तकलीफों और कठनाई में बिताया है। 12 साल के तबसे ही इन्होंने कव्वाली गाना चालू किया। इनके पास कभी कभी पैसे भी नहीं रहा करते थे, इसीलिए इन्होंने बहुत सी राते पुणे की सड़को पे भी बिताई है। हालाकि इन्होंने ने कभी भी हार ना मानकर अपने काम पर फोकस किए और अपने कामयाबी की तरफ बढ़े। इसी वजह से आज ये के प्रसिद्ध रैपर और गायक है। इनको जो पहले लोग उल्टे सीधे बोलते थे अब वो इनको मिलने के लिए वक्त मांगते है।

एमसी स्टेन का पहला गाना (MC Stan First Song)

एमसी स्टेन का पहला गाना “वाटा” है, जिसको इन्होंने 2018 में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। देखते ही देखते लोगो को यह गाना बहुत पसंद आया और वर्तमान में इसपर 21 मिलियन से भी ज्यादा व्यू आ चुके है। यह गाना अभी भी यूट्यूब पर एमसी स्टेन के चैनल पर उपलब्ध है।

ऐसे बने एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के विजेता

12 फरवरी 2023 को बिग बॉस सीजन 16 का ग्रैंड फिनाले का अनाउंस हुआ था। उसमे टॉप 3 में एमसी स्टेन के साथ शिव ठाकरे और प्रियंका चाहत चौधरी भी शामिल थे। सबको लग रहा था की प्रियंका यह ग्रैंड फिनाले का खिताब अपने नाम करेगी पर जब बिग बॉस द्वारा इसके फाइनल विजेता का अनाउंस किया तब एमसी स्टेन को सिलेक्ट करके उसको बिग बॉस सीजन 16 का खिताब दिया। यह विजेता एमसी स्टेन के परफॉर्मेंस को देखके मिला है। इसके साथ ही इनको 31 लाख, 80000 दिए और एक कार भी इनाम के तौर पर दिए। इसके साथ ही इनको बिग बॉस की तरफ से ट्रॉफी भी मिली और अन्य छोटे मोठे इनाम भी मिले है।

एमसी स्टेन की संपत्ति (MC Stan Net Worth)

इनकी कुल संपत्ति का खुलासा कुछ ही समय पहले इनके द्वारा किया जा चुका है। इनके पास अभी 50,00,000 रुपए की संपत्ति है। यह संपत्ति इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की वजह से और विभिन्न कार्यक्रमों में जाकर कमाया है। बिग बॉस के विजेता बनने के बाद इनको एक साथ भारी अमाउंट प्राप्त हो चुका है।

FAQ

Que: एमसी स्टेन की उम्र कितनी है?

Ans: 23 साल

Que: एमसी स्टेन का असली नाम क्या है?

Ans: अल्ताफ शेख

Que: एमसी स्टेन कौन है?

Ans: एमसी स्टेन बिग बॉस 16 सीजन के विजेता है

Que: एमसी स्टेन के पास कुल संपत्ति कितनी है?

Ans: रिपोर्ट के मुताबिक 5000000 रुपए

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment