MG Gloster 2022: MG Gloster कार का टीजर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए लॉन्च किया है। इस कार की लॉन्च डेट के बारेमे में भी पता चला है। इस कार में वर्तमान के एडवांस फीचर के साथ इस कार को लांच किया जाने वाली है। MG Gloster Car के चाहिए इस कार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हुआ। इसमें कही तरह के नए फीचर भरे है जो लोगो को खूब पसंद आयेंगे। आइए जानते है क्या है MG Gloster 2022 के फीचर के बारेमे। साथमे इस बार की प्राइस के बारेमे भी जानेंगे।
MG Gloster Car Launch Date
भारत में 2020 में तीन पंक्तियों वाली एसयूवी MG Gloster पहली बार लॉन्च किया था। अब इस कार में पहलें कार की तुलना में ज्यादा एडवांस फीचर दिए हुए है। इस कार में आपको एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) देखने को मिलेगा। यह कार 7 सीटर के साथ आनेवाली है। इसके ADAS फीचर्स की वजह से यह कार अपने कंपीटीटर को बीट कर सकती है।
इस कार का टीजर सोशल मीडिया के हैंडल पर लॉन्च हो चुका हैं। MG Gloster कार को 31 अगस्त 2022 को लांच किया जायेगा। अब इस कार के चाहितो का सब्र खत्म होने वाला है।
ट्विटर हैंडल पर लॉन्च किया टीजर
MG Gloster Car के लॉन्च के पहले 28 अगस्त को इस कार का टीजर सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर हैंडल पर लॉन्च किया है। टीजर के हिसाब से इस कार को 31 अगस्त की लॉन्च किया जायेगा।
MG Gloster के सेफ्टी फीचर्स
इस कार में आपको एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जायेगा। इसके साथ ही एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक पार्किंग एसिस्टेंट, ऑटोमेटिक इमर्जनेसी ब्रेकिंग सिस्टम, इस जैसे और भी इस कार में फीचर्स दिए जा सकते है।
MG Gloster के अन्य फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के अलावा, MG Gloster में पैरानोमिक सनरूफ भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन, आईस्मार्ट फंक्शन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स रह सकते है।
MG Gloster Car Price
MG ग्लोस्टर प्राइस कितनी होगी इसका खुलासा लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। पर खबरों की में तो इसकी कीमत 31 लाख से शुरू हो सकती है।