Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

MG की यह इलेक्ट्रिक कार 2.30 लाख रुपये हुई सस्ती, सिंगल चार्ज में 461KM की देती है रेंज

MG ZS Electric Car: अगर आप MG की ZS EV लेने की सोच रहे थे तो अब इस इलेक्ट्रिक कार में 2.30 लाख रुपये की गिरावट आई है। इसके पहले भी कंपनी ने अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस कार के किमते भी कम कर चुकी है। कंपनी ने कहा है की वह अपने बिक्री के रिकॉर्ड को दुरुस्त करने वाली है और कंपनी को 100 साल पूरे होने जा जश्न के शुभ मौके पर सभी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। तो चलिए जानते है MG ZS Electric Car New Price, फीचर्स, बैटरी, रेंज के बारेमे।

MG ZS Electric Car की नई किंमत

MG की ZS EV के इंडियन मार्केट में तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है। इनमे Excite, Exclusive और Exclusive Pro यह मिलते है। इन तीनों वेरिएंट्स में से सबसे ज्यादा कीमत में गिरावट Exclusive वेरिएंट की की गई है, जो 2.30 लाख रुपये कम हुई है। इसके साथ ही Excite वेरिएंट के किंमत में 50 हजार रुपये की गिरावट आई है और Exclusive Pro वेरिएंट के कीमत में 2 लाख रुपये तक की गिरावट हुई है। MG ZS Electric Car की नई किंमत अब 22.88 लाख रुपये से शुरू होकर 25.90 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

MG ZS Electric Car के फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो इसमे 10.1 इंच का इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले दिया गया है 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर दीपले मिलता है। इसके साथ ही इसमे एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, पावर ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार तकनीकी, पैनोरमिक सनरुफ, जबरदस्त साउन्ड सिस्टम, आदि जैसे फीचर्स इस कार में मिलते है।

MG ZS Electric Car के सेफ़्टी फीचर्स

सेफ़्टी फीचर्स की बात करे तो MG ZS Electric Car में ADAD की टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके साथ ही इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एमर्जंसी ब्रेक, ट्राफिक जाम अलर्ट, ब्लाइन्ड स्पॉट मॉनिटरिंग, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा, हिल असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, आदि जैसे बहुत से सेफ़्टी फीचर्स इस कार मे दिए गए है।

अगले महीने आ रही Honda Activa Electric Scooter, मिलेगी 280KM की जबरदस्त रेंज

MG ZS EV के कलर्स

यह इलेक्ट्रिक कार चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आती है। जिसमे Glaze Red, Starry Black, Aurora Silver और Canady White शामिल है।

MG ZS Electric Car बैटरी और रेंज

यह इलेक्ट्रिक कार दमदार बैटरी पैक और जबरदस्त रेंज के साथ आती है। जिसमे कंपनी 50.3kWh का बैटरी पैक देती है। इस कार की ईलेक्ट्रिक मोटर 177bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करती है। रेंज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह 461 किमी रेंज देती है। इसके साथ ही इस कार की बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है और घरेलू चार्जर से फूल चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment