मिली मूवी रिलीज डेट, रिव्यू, कास्ट, ट्रेलर, बजट, स्टोरी, (Mili Movie Release Date In Hindi, Review, Star Cast, Trailer, Movie Budget, Storyline, FilmyZilla, Tamilrockers, Telegram)
Mili Movie Release Date In Hindi: जान्हवी कपूर की नई मूवी Mili का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। Mili मुवी के ट्रेलर से पता चलता है की, यह मूवी सस्पेंस से भरी हुई है और एक थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, ऐसा बताया जा रहा है। इस मूवी में जानवी कपूर मिली का बेहतरीन रोल प्ले करती हु नजर आएगी। ट्रेलर में दिखाया है की मिली एक कोल्ड स्टोर में फसी है, जिसका दरवाजा बाहर से लॉक किया है और स्टोर का तापमान धीरे धीरे कम होता जा रहा है। टेंपरेचर माइनस में है दिखाई दिया है, जिसमे मिली अपनी जिंदगी बचाने के लिए बहुत प्रयास कर रही है। तो चलिए जानते है Mili Movie Release Date In Hindi, Mili Movie Review, कास्ट, Trailer Review, फिल्म बजट, स्टोरी क्या है के बारेमे।

मिली मूवी रिलीज तारीख (Mili Movie Release Date In Hindi Zee Studios)
Mili Movie Release Date 4 नोव्हेंबर 2022 की है। इस मूवी को जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया गया है, जिसके निर्माता बोनी कपूर है और इस फिल्म के डायरेक्टर माथुकुट्टी जेवियर है। फिल्म का ट्रेलर देखकर तो लगता है की यह मूवी की कहानी दमदार होने वाली है। Mili Movie में जान्हवी कपूर मिली का किरदार निभाती है। इसके साथ ही इसमें सनी कौशल और मनोज पाहवा भी मूवी में है। फिल्म के ट्रेलर में जान्हवी का किरदार बहुत ही अच्छा दिखाया है।
मिली मूवी की कहानी (Mili Movie Real Story In Hindi FilmyZilla)
Mili Movie Real Story In Hindi की कहानी एक रीयल स्टोरी पर आधारित है ऐसे बताए है। इस फिल्म में मिली का किरदार जान्हवी किरदार निभा रही है। मिली एक कोल्ड स्टोर में फस जाति है और बाहर से दरवाजा भी लॉक हो जाता है। मिली दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश करती है पर दरवाजा नहीं खुलता है। कोल्ड स्टोरेज मतलब एक फ्रीजर होता है जिसमे बहुत सी चीजों को रखा जाता है जिससे वहा चीजे खराब नही होती है। उसमे मिली फस जाति है और धीरे धीरे उस स्टोरेज का तापमान एक एक प्वाइंट से माइनस होता जाता है। ठंड की वजह से मिली के नाक से खून आना चालू होता है और वो असहनित ठंड से ठिठुरने लगती है।
उसके बाद मिली उस स्टोरेज में जिंदा रहने के लिए बहुत मेहनत करती है। वो खुदको ठंड से बचाने के लिए टेप से बंधती है। इस स्टोरेज में माइनस में टेंपरेचर चला जाता है। मिली के पापा पुलिस के साथ मिलकर मिली को ढूंढते है। Mili Movie Trailer काफी लोगो को पसंद आया है। काफी लोगो ने इस मूवी के ट्रेलर की तारीफ की है। ट्रेलर में जाह्नवी कपूर की एक्टिंग देखकर जान्हवी के फैंस बहुत खुश हुए है।
मिली मूवी का ट्रेलर (Mili Movie Trailer Review SkyMovieshd)
मिली मूवी का टीजर को Zee Studios के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 12 अक्टूबर 2022 को किया था। उसमे मूवी की थोडिसी झलक दिखाई थी। अब इसी यूट्यूब चैनल पर 15 अक्टूबर 2022 को मिली मूवी का 2:21 मिनट का लंबा ट्रेलर रिलीज किया है। आज Mili Movie का ऑफिशियल ट्रेलर Zee Music Company यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है।
मिली मूवी के कलाकार (Mili Movie Cast 9xmovies)
Mili Movie Cast में बहुत से कलाकार ने काम किया है। नीचे मैने कलाकार का नाम और किरदार के बारेमे बताया है।
- जान्हवी कपूर – मिली नौडियाल
- सनी कौशल – समीर
- मनोज पाहवा – मिली के पापा
- हसलीन कौर – हसलीन
- राजेश जैस – मोहन चाचू
- विक्रम कोच्चर – सुधीर मालकोटी
- अनुराग अरोड़ा – एसआई सतीश रावत
- संजय सूरी – इंस्पेक्टर रवि प्रसाद
FAQ
Que: क्या मिली मूवी रीयल स्टोरी पर आधारित है?
Que: मिली मूवी का बजट कितना है?
Que: मिली मूवी का ट्रेलर कब रिलीज हुआ?
Que: मिली मूवी के डायरेक्टर कोन है?
Que: मिली मूवी कौनसे भाषा में रिलीज होगी?
यह भी पढ़े:-
- थैंक गॉड मूवी रिलीज डेट और कहानी
- Drishyam 2 मूवी रिलीज डेट और कहानी
- डॉक्टर जी मूवी की कहानी क्या है
- आदिपुरुष मूवी रिलीज डेट और कहानी
- मिसमैच्ड सीजन 2 की स्टोरी हिंदी में
COPYRIGHT DISCLAIMER
किसी भी मूल सामग्री की चोरी करना कॉपीराइट के नियम से दंडनीय अपराध है। हम इसका कड़ा विरोध करते है और इन सभी नियमों का पालन करते है। BigHindiGuide.in किसी भी प्रकार की टोरेंट या पायरेसी वेबसाइट न तो समर्थन करती है और न तो बढ़ावा देती है। अगर आपको मूवी देखनी है तो सिनेमाघरों में और OTT प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते है।