मिसमैच्ड सीजन 2 कहानी (बजट, कास्ट, रिलीज डेट, नेटफ्लिक्स) Mismatched Season 2 Review In Hindi (Release Date, Story, Cast ,Budget, Netflix)
Mismatched Season 2 Review In Hindi: हम सबकी पसंदिता वेब सीरीज Mismatched का सीजन 2 Netflix पर रिलीज हो चुकी है। Netflix में इंग्लिश मूवी और वेब सीरीज भर भर के है। अब नेटफ्लिक्स हिंदी कंटेंट पर भी फोकस कर रहा है। Mismatched Season 1 2020 में आया था, उसमे डिंपल और ऋषि की एक अनोखी लव स्टोरी देखने को मिली थी। अब इस वेब सीरीज Mismatched Season 2 Netflix पर रिलीज हो चुका है और हमे फर्ज ऋषि और डिंपल की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते है Mismatched Season 2 Review In Hindi, कहानी, बजट, कलाकार, रिलीज डेट, कहा देखे के बारेमे।

मिसमैच्ड सीजन 2 की कहानी (Mismatched Season 2 Review)
इस वेब सीरीज का नया सीजन बहुत अच्छा सीजन होने वाला है, जिसमे पिछले सीजन के सारे उलझे हुए सवालों के जवाब इस सीजन में मिलने वाले है। यह वेब सीरीज नौजवान लडको के लिए है, जिसमे ऋषि और डिंपल की लव स्टोरी दिखाई गई है। यह Mismatched Season 2 डिंपल और ऋषि के इर्द गिर्द ही घूमती है। इसमें इन दोनो की बहुत ही अच्छी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो नौजवान लडको को काफी ज्यादा पसंद आती है। इस सीरीज की कहानी पढ़ने से ज्यादा देखने में ज्यादा मजा आयेगा। इसीलिए आप Mismatched Season 2 Web Series को Netflix पर देख सकते है। इसमें डिंपल का किरदार प्राजक्ता ने बहुत ही अच्छा निभाया है। प्राजक्ता को टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी होती है, जिसकी वजह से वो कोडिंग सीखती है और खुदका एप बनाना चाहती है।
Mismatched Season 2 की कहानी संध्या मेनन की एक नोवेल पर आधारित है, जिसका नाम “When Dimple Met Rishi” है। इस सिरीज की शुरुवात एक गांव की स्मार्ट लड़की डिंपल से होती है। डिंपल को टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी होती है, जिसकी वजह से वो टेक्नोलॉजी के दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती है। करियर के लिए को कोडिंग सीखती है और अपना खुदका एप बनाना चाहती है। कॉलेज में जाने के बाद डिंपल की मुलखात ऋषि से होती है, जिसको पुराने जमाने के हीरो जैसे रोमाटिक थे उसी तरह वो भी अपनी लव स्टोरी फिल्मी ही हो चाहता है।
उसके बाद कॉलेज में एक असायमेंट दिया जाता है, जो एक एप डिजाइन का होता है। इसको जितने वाले को एक अच्छी जगह इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। अब आप बाकी कहानी Netflix पर देख सकते है।
मिसमैच्ड सीजन 2 कलाकार (Mismatched Season 2 Cast)
- प्राजक्ता कोली – डिंपल आहूजा
- रोहित सराफ – ऋषि सिंह शेखावत
- रणविजय सिन्हा – प्रोफेशर सिद्धार्थ सिन्हा
- विद्या मालवडे – झीनत करीम
- सुहासिनी मुले – ऋषि की दादी
- निधि सिंग – वार्डन
- तृष्णा सिंग – शाहाना
- विहान सामत – हर्ष अग्रवाल
- वैभव पलहडे – समर
- तारुक रैना – अनमोल मल्होत्रा
Mismatched Season 2 Trailer Review
ट्रेलर की शुरवात स्मार्ट गर्ल डिंपल से होती है। ट्रेलर में इन दोनो के लवस्टोरी के बारेमे दिखाया है। इसमें एक एप डेवलपमेंट का असायमेंट दिया जाता है, जिसको जितने वाले को एक अच्छी जगह इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।
मिसमैच्ड सीजन 2 रिलीज डेट (Mismatched Season 2 Release Date)
Mismatched Season 2 Release Date 14 अक्टूबर 2022 को है। 2022 को इस सीरीज का नया सीजन Netflix पर रिलीज हो चुका है। इस सिरीज में पहले सीजन के सारे सवालों के जवाब मिलने वाले है। पहले सीजन में डिंपल और ऋषि की बहुत ही अच्छी लव स्टोरी दिखाई गई है। वैसी ही लव स्टोरी इस सीरीज में देखने को मिलेगी। इन दोनो की प्रेमकहानी लोगो की काफी पसंद आई थी और अब लोग इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। तो अब उनका इंतजार खत्म हुआ और इस सीरीज का नया सीजन आप Netflix पर जाकर देख सकते है।
FAQ
Que: मिसमैच्ड सीजन 2 वेब सीरीज कौनसे भाषा में है?
Ans: Mismatched Season 2 को हिंदी भाषा में देख सकते है।
Que: मिसमैच्ड सीजन 2 का बजट कितना है?
Ans: पता नही।
Que: Mismatched Season 2 को कहा देखे?
Ans: इस सीजन को Netflix पर देख सकते है।
यह भी पढ़े:-