Multibagger IPO: शेयर मार्केट मे एक ऐसा आईपीओ (IPO) है जो सिर्फ 4 महीने मे निवेशकों को मालामाल बना दिया है। एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सोल्युशंस (Exhicon Events Media Solutions) का शेयर ने तहलका मचा दिया है। अप्रैल मे लिस्ट हुआ था यह शेयर, जो अब 448.28 प्रतिशत चढ़ चुका है। 7 अगस्त को यह शेयर 350.90 रुपये के अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुच गया। 1 लाख के निवेश से महज 5 महीनों मे ही 5 लाख का मुनाफा कर दिया है। यह एक एसएमई आईपीओ है।
एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सोल्युशंस का आईपीओ 31 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक 61-64 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर खुला था। आईपीओ के लास्ट दिन मे 1.95 गुण सब्सक्रिब हुई थे। 17 अप्रैल से कंपनी के शेयर ने मार्केट में अपनी शूरवात की थी। यह शेयर बीएसई एसएमई पर 67.20 रुपये पर पहले ही दिन बंद हुआ था। उसके बाद उआज आईपीओ बीएसई पर अपनी तेजी दिखाने लगा।
अब 7 अगस्त को इस शेयर ने 350.90 रुपये के अपने नए हाई पर पहुच गया है। अगर किसी निवेशक ने लिस्टिंग के दिन एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सोल्युशंस के शेयर मे 1 लाख रुपये भी निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू 4.61 लाख रुपये हो जाती।
कंपनी के बारेमे बात की जाए तो एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सोल्युशंस कंपनी ने खुलासा करते हुए बताया है की बिजली प्रबंधन समूह इटण कॉर्पोरेशन ने 15 जुलाई 2023 को अपने वार्षिक कार्यक्रम के लिए इस कंपनी को पहला ऑर्डर दिया था। 100 साल पुरानी बिजली प्रबंधन समूह इटण कॉर्पोरेशन कंपनी 75 देशों से भी ज्यादा देशों मे काम करती है।
यह भी पढे:-
- रेलवे से जुड़ी हुई इस कंपनी को मिले ₹32486 करोड़ के ऑर्डर
- इस कंपनी के बारेमे ऐसी खबर आई की शेयरों ने अपर सर्किट लगा दिया
- 1 बोनस शेयर देगी ये कंपनी, साथ 3% डिविडेंड़ देने का किया ऐलान
- इस 1 रुपये वाले शेयर को खरीदने टूट पड़े निवेशक
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।