Multibagger Stock: आज हम ऐसे पेनी स्टॉक के बारेमे बताने वाले है, जिसने 2 साल में ही अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह शेयर सर्वोटेक पावर का है, जो पिछले 2 सालों में 2.5 रुपये से चढ़कर 86 रुपये पर पहुच गया और निवेशकों को 3,300 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह पेनी स्टॉक पिछले 2 सालों में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक बन चुका है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 1 लाख के 34 लाख रुपये बना दिए।
सर्वोटेक पावर शेयर के बारें में
पिछले छह महीनों की बात करे तो यह सर्वोटेक पावर का शेयर 20.65 रुपये से 86 रुपये के लेवल पर पहुचा और 300 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले के महीने में 83 रुपये से 86 रुपये के लेवल पर पहुचकर इस शेयर नें 3 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
इस साल में सर्वोटेक पावर का शेयर 16.20 रुपये से ऊपर चढ़कर 86 रुपये प्रति शेयर बन गया। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 430 प्रतिशत का रिटर्न दिया हा। पिछले एक साल के दौरान इस कंपनी ने 6 रुपये से बढ़कर 86 रुपये पर पहुचा और 1300 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले दो साल की बात करे तो सर्वोटेक पावर का शेयर 2.50 रुपये के किंमत से बढ़कर 86 रुपये के प्राइस पर पहुच गया है। इस दौरान इस शेयर ने 3300 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
1 लाख के बन गए 34 लाख रुपए
अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू 3 प्रतिशत के हिसाब से 1.03 लाख रुपये होती। इस साल 2023 के शूरवात में किसिने इस स्टॉक में 1 लाख निवेश किए होते तो अब वो 5.30 लाख रुपये बन जाते।
किसिने पिछले 2 साल में 2.50 के प्राइस पर सर्वोटेक पावर के शेयर में 1 लाख निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू 34 लाख रुपये बन जाती। पिछले एक साल की बात करे तो 1 लाख के निवेश आज 14 लाख बन जाता।
यह भी पढे:-
- 2500 रुपये से लुढ़ककर 168 रुपये पर आया इस शेयर का भाव
- इस 1 रुपये के शेयर में 149000% की आई तेजी, 1500 के पार पहुचा मल्टीबैगर स्टॉक
- Best Stock To Buy: इन 6 स्टॉक्स पर लगाये आज दाव
- इस कंपनी को 300 इलेक्ट्रिक कार का मिला बड़ा ऑर्डर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।