Multibagger Stock: शेयर मार्केट के निवेशक हमेशा ही मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते है। क्योंकि उनको पता होता है की ऐसे शेयर काफी कमाल करते है। यह ऐसे शेयर होते है जो एक साल में करोड़पति या एक साल में रोड़पती बनाते है। ऐसे ही दो शेयर है, जिसमें एक शेयर ने एक साल में 1500 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न देकर 1 लाख निवेश के 16 लाख रुपये से भी ज्यादा बना दिए है। एक शेयर स्पेक्ट्रम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का है और दूसरा आंध्रा सीमेंट का है। तो चलिए जानते है इनके बारेमे।
सबसे पहले आंध्र सीमेंट के शेयर की बात करे तो यह एक साल पहले 6.25 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढ़कर शुक्रवार को 106.05 रुपये पर बंद हुए है। सिर्फ एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1551 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
आंध्रा सीमेंट शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो यह 158.25 रुपये पर है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 1.45 रुपये पर है। पिछले एक हफ्ते में आंध्रा सीमेंट के शेयर में 3.28 प्रतिशत की गिरावट आई है और वही पिछले एक महीने की बात करे तो इसमे 30.52 प्रतिशत की तेजी देखि गई है। इस शेयर में 95 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है।
वही दूसरी ओर एक साल में 1500 प्रतिशत से भी ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट में स्पेक्ट्रम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का भी नाम सबसे ऊपर है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयर ने 1583.33 प्रतिशत का रिटर्न देकर अपने निवेशकों मालामाल बना दिया है। शेयर की बात करे तो एक साल पहले 62.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो अब शुक्रवार को 1010 रुपये के लेवल पर पहुच गाया है।
स्पेक्ट्रम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप की बात करे तो यह 1527.10 करोड़ रुपये का है। 52 हफ्ते हाई की बात करे तो यह 1010 रुपये पर है और इसके 52 हफ्ते की लो की बात करे तो 62.75 रुपये पर है।
यह भी पढे:-
- 1 पर 1 बोनस शेयर देने जा रही है ये कंपनी, इस दिन है रिकार्ड डेट
- 4 रुपये का शेयर 4000 के पार, 117000% रिटर्न देकर कर दिया मालामाल
- ये कंपनी देने जा रही है 2 बोनस शेयर, साथ ही 10 हिस्से में बटेगा स्टॉक
- 14000% की छप्परफाड़ रिटर्न देकर अब कंपनी देने जा रही 1 पर 2 बोनस शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।