Multibagger Stock: शेयर बाजार के निवेशक हमेशा ही मल्टीबैगर स्टॉक के तलाश मे रहते है, जो उनको कम समय में ही जबरदस्त मुनाफा करवा के दे। तो एक ऐसा ही स्टॉक ऑथम इन्वेस्टमेंट एन इन्फ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure Ltd) ने सिर्फ तीन साल में 4,475% का मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
यह Multibagger Stock बीएसई पर 4 सितंबर 2020 को 10.23 रुपये पर था, जो अब वर्तमान में बीएसई पर 464.90 रुपये पर पहुच गया है। अगर किसी व्यक्ति ने इस ऑथम इन्वेस्टमेंट एन इन्फ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड स्टॉक मे तीन साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो अब उनकी वैल्यू 45.75 लाख रुपये होती।
इस साल ऑथम इन्वेस्टमेंट एन इन्फ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर 8 अगस्त की 580 रुपये के लेवल पर पहुच गए थे, तबसे यह शेयर 19.3% के गिरावट में है। यही स्टॉक 23 फरवरी 2023 को नीचे गिरा और अपने 52 हफ्ते के लो 154.50 रुपये पर आया था।
अगर इस ऑथम इन्वेस्टमेंट एन इन्फ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड के स्टॉक के एक साल के रिटर्न की बात करे तो इसने अपने निवेशकों को 132 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वही इस साल मे अबतक 110 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुका है। पिछले 6 महीने की बात करे तो 116 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 7900 करोड़ रुपये के आसपास है।
यह भी पढे:-
- शुगर कंपनी के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 6 साल के हाई पर पहुचे चीनी भाव
- रेलवे के इस शेयर सालभर में 400% का दिया रिटर्न, एक्सपर्ट बोले ₹175 का है टारगेट
- इस कंपनी को ₹1275 करोड़ का मिला काम, खबर सुनकर निवेशक हुए खुश
- इस शेयर के होने जा रहे है 5 टुकड़े, हो चुका है ऐलान
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।