Multibagger Stock: शेयर मार्केट मे ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक होते है जो आपको कारोड़पती बना देते है। ऐसे स्टॉक को ढूंढना बहुत मुश्किल होता है और ऐसे स्टॉक जिनको मिल गए वो मालामाल हो जाते है। आज हम आपको ऐसे ही एक कंपनी तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platform Share) के शेयर के बारेमे बताने वाले है, जिसके शेयर 3.05 रुपये से बढ़कर 1220 रुपये के लेवल पर पहुच गया है।
26 जुलाई 2013 को Tanla Platform कंपनी के शेयर 3.05 रुपये पर बिक रहे थे, जो अब शुक्रवार 28 जुलाई 2023 को 1220 रुपये पर बंद हुआ है। अगर किसी व्यक्ति ने इस स्टॉक मे पिछले 10 साल पहले 25 हजार रुपये भी निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू करोड़ रुपये होती।
3 रुपये बढ़कर 1200 के पार गया शेयर
शुक्रवार को इस Tanla Platform के शेयर मे 0.44 फीसदी की तेजी देखि गई है, जिसमे शेयर 1,220 रुपये पर बंद हुआ। 26 जुलाई 2023 को कंपनी का शेयर 3.05 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 1200 के आँकड़े को पार कर चुके है। अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 25,000 रुपये भी निवेश किए होते तो अब वे करोड़पति बन चुके होते।
इसके साथ ही कंपनी के स्टॉक ने कम समय मे भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। 27 मार्च को Tanla Platform के शेयर 506 रुपये पर थे, जो सिर्फ 4 महीनों मे ही 1220 रुपये के लेवल पर पहुच गया है।
4 महीने मे 160 प्रतिशत की तेजी
मार्च के बाद Tanla Platform के शेयरों मे खरीदारी बढ़ी और देखते ही देखते 4 महीनों ने 160 फीसदी तक ऊपर चढ़कर 24 जुलाई को यह शेयर 1317.70 रुपये पर पहुच गया। इसके बाद शेयर मे तेजी थोड़ी कम हुई और गिरावट के साथ यह स्टॉक 27 जुलाई को 1220 पर बंद हुआ। इस शेयर मे आई गिरावट को देखकर एक्सपर्ट बोले की अब उनको स्टॉक खरीदने के लिए गोल्डन चांस है।
कंपनी के बारेमे
Tanla Platform कंपनी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करने का काम करती है। इसके साथ ही कंपनी मैसेजिंग, इंटरनेट, वॉयस और अन्य क्लाउड कम्यूनिकेशन सोल्यूशंस प्रोवाइड करती है। कंपनी प्रोडक्टस डेवलप और डिलीवर करती है और एडवांस टेक्नोलॉजी पर भी काम करती है। एक्सचेंज के तरफ से मिले आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी के शेयर ज्यादातर पब्लिक के पास है।
यह भी पढे:-
- इस 33 पैसे वाले छोटे शेयर ने दिया 1600% का मल्टीबैगर रिटर्न
- आज आनेवाला है इस कंपनी का IPO, 103 रुपये का प्राइस बैंड
- कंपनी का स्टॉक हो तो ऐसा, 6 महीने मे पैसा डबल करके आज 20% का लगाया अपर सर्किट
- 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 6 रुपये का डिविडेंड़ देने का किया ऐलान
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।