Multibagger Stock: आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताने वाले है, जो 4 रुपये से बढ़कर 4000 रुपये के पार चला गया है। यह शेयर अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) के है, जिन्होंने 117000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। अब अपार इंडस्ट्रीज के शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो यह 4825 रुपये पर है। तो चलिए जानते है इस शेयर में इतनी तेजी कैसी आई।
Apar Industries के शेयर 10 अगस्त 2001 को बीएसई पर 4.01 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढ़कर 17 अगस्त 2023 को बीएसई पर 4703.60 रुपये पर बंद हुए है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 117197 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 10 अगस्त 2001 को Apar Industries के शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपये भी निवेश किए होते और अबतक बने होते तो अब उनकी वैल्यू वर्तमान में 11.72 करोड रुपये होती।
पिछले 10 साल में ही Apar Industries के शेयर ने 5100 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। 8 अगस्त 2013 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 89.30 रुपये के भाव पर थे, जो अब बहड़कर 17 अगस्त 2023 को बीएसई पर 4703.60 रुपये पर बंद हुए है। इस दौरान कंपनी ने पिछले 10 सालों में ही अपने निवेशकों को 5167 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
शेयर का 52 हफ्ते का हाई 4825 रुपये पर है। कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 1172.80 रुपये पर है। पिछले 3 सालों में Apar Industries कंपनी के शेयर में 1411 प्रतिशत की तेजी आई है।
यह भी पढे:-
- ये कंपनी देने जा रही है 2 बोनस शेयर, साथ ही 10 हिस्से में बटेगा स्टॉक
- 14000% की छप्परफाड़ रिटर्न देकर अब कंपनी देने जा रही 1 पर 2 बोनस शेयर
- 49 रुपये से चढ़ा तो सीधे 1608 रुपये पर पहुचा यह शेयर
- 2.5 रुपये का सस्ता शेयर 86 रुपये का बन गया
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।