Multibagger Stock: आज हम आपको शेयर के बारेमे बताने वाले है जो सिर्फ 1.3 रुपये के किंमत से बढ़कर 29 रुपये के लेवल पर पहुच गया और इस दौरान कंपनी के शेयर ने 2200 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे है युवाई फिनकॉर्प कंपनी के शेयर के बारेमे, जो एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। इसने सिर्फ 40 महीनों में ही 2200 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
युवाई फिनकॉर्प कंपनी के शेयर की बात करे तो शुक्रवार को यह 29 रुपये के लेवल पर जाकर बंद हुए है। मार्केट कैप की बात करे तो यह 525 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। अप्रैल 2020 को युवाई फिनकॉर्प कंपनी के शेयर 1.3 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढ़कर शुक्रवार को 29 रुपये के लेवल पर पहुचकर 2200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
युवाई फिनकॉर्प कंपनी के पास ANS डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (ADPL) में 32,00,000 इक्विटी शेयर है, जिसमे 14.13 प्रतिशत की हिस्सेदारी शामिल है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर ने 5 दिन में 53% का दिया रिटर्न
- 1 साल में 523% का आया उछाल, अब कंपनी देने जा रही 1 पर 1 बोनस शेयर
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल
- 62 रुपये चढ़कर 657 रुपये पहुच गया स्टील कंपनी का शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।