Multibagger Stock: एक ऐसी कंपनी जिसने सिर्फ पिछले एक साल मे ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे है सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Sonata Software Limited Share) के बारे मे, जिसने अपने पोजिशनल निवेशकों के पैसे डबल कर दिए है। जानकारी देते हुए बता दे की कंपनी का Sonata Software Limited के शेयर ने पिछले 10 साल मे 4300 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
3 साल मे 250 प्रतिशत का दिया रिटर्न
Sonata Software Limited के शेयर ने पिछले तीन साल मे 250 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल की बात करे तो कंपनी के शेयर ने 488 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशको को दिया है। पिछले एक साल मे Sonata Software Limited Share ने 95.46 प्रतिशत का रिटर्न देकर पैसा डबल कर दिया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1039.80 रुपये के लेवल पर जाकर बंद हुए है।
1 लाख के बन गए 40 लाख (Sonata Software Limited Share Price)
10 साल मे कंपनी के शेयर ने 4300 प्रतिशत की तेजी के साथ 1039.80 रुपये पर पहुच गया है। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले Sonata Software Limited मे 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू 10 साल बाद 40 लाख से भी ज्यादा बन जाती। अगर किसिने सिर्फ 10 हजार भी लगाए होते तो अब उनकी वैल्यू 4 लाख रुपये होती।
यह भी पढे:-
- 1 महीने में 39% का आया उछाल, अब कंपनी देने जा रही है बोनस शेयर
- टायर बनाने वाली कंपनी का शेयर एक दिन मे 5000 रुपये चढ़ा
- टाटा का नाम जुडते ही इस छोटे कंपनी के शेयर ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार
- इस एक खास खबर की वजह से Zomato के शेयर बने रॉकेट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।