Multibagger Stock: आज हम आपको ऐसे कंपनी के शेयर के बारेमे बताने वाले है, जो सिर्फ एक साल मे 11 रुपये से चढ़कर 171 रुपये के लेवल पर पहुच गया है। हम बात कर रहे है सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के शेयरों के बारेमे। कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल मे 1,362.10 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।
Servotech Power Systems कंपनी शेयर पिछले एक साल मे 11 रुपये से चढ़कर वर्तमान में 171.65 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। अगर किसीने इस कंपनी के शेयर मे पिछले साल 11 रुपये के भाव से 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू 15.60 लाख रुपये बन जाती। एक्स्पर्ट्स की माने तो इस स्माल कैप स्टॉक मे और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
कंपनी के शेयर की बात करे तो वर्तमान मे यह 171.65 रुपये के लेवल पर पहुच गया है। सोमवार को इस शेयर मे 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी के मुनाफे की बात करे तो जून 2023 तिमाही के आखिर मे इस स्माल कैप कंपनी ने 4.03 करोड़ रुपये का मुनाफा बनाया है और इसके पिछले वित्तीय अवधि मे 0.35 करोड़ रुपये ही मुनाफा था। अगर सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा कहा जाए तो इसें 1,050 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी देखि गई है।
यह भी पढे:-
- Suzlon Energy के शेयरों ने लगा दिया 5% का अपर सर्किट, इस दिग्गज निवेशक ने लगाया 13 करोड़ बड़ा दाव
- यह है भारत की 5 सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानिए किंमत और फीचर्स
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।