Multibagger Stock: शेयर मार्केट ऐसे कही सारे शेयर है, जो अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते है और निवेशक रातोंरात अमीर हो जाते है। ऐसा ही एक शेयर Stylam Industries Ltd का है, जिसमे शुक्रवार को 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 1904 रुपये के लेवल पर पहुचा है। पिछले 11 सालों में कंपनी के शेयर नें अपने पोजिशनल निवेशकों को 23000 प्रतीशत का रिटर्न दिया है।
कभी 8 रुपये पर था Stylam Industries Ltd के शेयर का भाव
बात करे Stylam Industries Ltd के शेयर की तो जनवरी 2012 में कंपनी के शेयर 8.13 रुपये प्रति शेयर के मिल रहे थे। जो अब बढ़कर वर्तमान में 1904 रुपये पर पहुच गए।
अगर किसी व्यक्ति नें जनवरी 2012 में Stylam Industries Ltd के शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किए होते और अबतक उनको होल्ड करके रखे होते तो वर्तमान मे उनकी वैल्यू 2.34 करोड़ रुपये की होती। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 23,000 प्रतिशत का ताबोड़तोब रिटर्न देकर अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। Stylam Industries Ltd का मार्केट कैप 3228 करोड़ रुपये का है।
कंपनी का बहीखाता जानिए
Stylam Industries Ltd के जून तिमाही की बात करे तो ईऊस समय कंपनी को 225 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसके एक साल पहले कंपनी के जून तिमाही में 234 करोड़ रुपये का प्रॉफ़िट हुआ था। सालाना आधार पर देखा जाए तो कंपनी के का शुद्ध मुनाफा मे 4 प्रतिशत की गिरावट देखि गई है।
वही Stylam Industries Ltd के शेयर के पिछले एक महीने की बात करे तो इस समय 19 प्रतिशत का उछाल आया है। वही पिछले 6 महीने में 70 प्रतिशत का उछाल आया है।
यह भी पढे:-
- इस 50 रुपये किंमत वाले शेयर 22000% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- इस कंपनी को टाटा के तरफ मिला ₹750 करोड़, शेयर ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार
- 15 सितंबर को आ रहा है इस कंपनी का IPO, 87 से 92 रुपये है प्राइस बैंड
- 4 दिन में 30% चढ़ गए इस कंपनी के शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।