Multibagger Stock: शेयर मार्केट के निवेशक हमेशा ही मल्टीबैगर स्टॉक के तलाश मे रहते है। जीन निवेशकों को ऐसे स्टॉक मिल जाते है वो करोड़पति बन जाते है। आज हम आपको ऐसे ही स्टॉक स्टाइलैम इंडस्ट्रीज (Stylam Industries) के बारेमे बताने वाले है, जिसके शेयर कुछ सालों में 1 रुपये से चढ़कर 1500 के पार निकल गए है और अपने पोजिशनल निवेशकों को 149000 प्रतिशत से भी ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है। शुक्रवार को स्टाइलैम इंडस्ट्रीज के स्टॉक 1575.70 रुपये पर बंद हुए है।
1 लाख के बन गए 14 करोड रुपए
स्टाइलैम इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। 12 जुलाई 2014 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.06 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 11 अगस्त 2023 को बीएसई पर 1575.70 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। इस दौरान Stylam Industries के शेयर ने 149003 प्रतिशत का तगड़ा मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किस व्यक्ति ने 12 जुलाई 2014 को सिर्फ 1 लाख रुपये भी Stylam Industries के शेयर में निवेश किए होते और अबतक बने होते तो अब उनकी वैल्यू 14.76 करोड रुपये बन जाती।
3 साल में 900% से भी ज्यादा चढ़ा भाव
Stylam Industries कंपनी के शेयर की 3 साल की बात करे तो इसमें जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है। 10 जुलाई 2020 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 156.95 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 11 अगस्त 2023 को बीएसई पर 1575.70 रुपये के लेवल पर पहुचकर शुक्रवार को बंद हुए है। इस दौरान कंपनी ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 907 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले Stylam Industries के शेयर मे 1 लाख निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू तीन साल बाद 10.03 लाख रुपये होती। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई की बात करे तो यह 1788.70 रुपये पर है और 52 हफ्ते की लो की बात करे तो 941.70 रुपये पर है।
यह भी पढे:-
- Best Stock To Buy: इन 6 स्टॉक्स पर लगाये आज दाव
- इस कंपनी को 300 इलेक्ट्रिक कार का मिला बड़ा ऑर्डर
- 4 महीने पहले ओपन हुआ था IPO, अब 1 लाख के बना दिए 4 लाख
- रेलवे से जुड़ी हुई इस कंपनी को मिले ₹32486 करोड़ के ऑर्डर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।