Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

New Bajaj Pulsar P170: नए एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है नई बजाज पलसर P170, जानिए पूरी डिटेल्स

New Bajaj Pulsar P170: बजाज मोटर्स टू व्हीलर वाहनों के लिए देश मे काफी प्रसिद्ध है। यह कंपनी कही सारे दो पहिया वाहन लॉन्च करती है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ऐसे ही एक बाइक New Bajaj Pulsar P170 को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह बाइक एडवांस फीचर्स के साथ आनेवाली है, जो युवाओ को काफी ज्यादा पसंद आएगी। कंपनी समय-समय अपने गाड़ियों को अपडेट करके मार्किट में लॉन्च करती रहती है, इसीलिए युवाओ की यह पहली पसंद बनी रहती है। तो चलिए जानते है New Bajaj Pulsar P170 के फीचर्स, किंमत, इंजन के बारे में।

New Bajaj Pulsar P170

बजाज की नई बाइक पलसर P170 को अपडेट करके नए एडवांस फीचर्स के साथ मार्किट में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालाकी कंपनी इसकी लॉन्च डेट के बारेमे कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। लेकिन जानकारी से पता चला है की कंपनी इस बाइक पर कही दिनों से काम कर रहे है। इस बाइक पर यही काम चालू है और यह अबतक बनकर तयार नहीं हुई है, ऐसा मिडीया रिपोर्ट्स से पता चला है। तो चलिए जानते है New Bajaj Pulsar P170 के स्पेसिफिकेशंस के बारेमे।

New Bajaj Pulsar P170 के फीचर्स

रिपोर्ट से मिली हुई जानकारी के मुताबिक नई Bajaj Pulsar P170 में फुली डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमे ईंधन पोजीशन, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, स्पिडोमीटर, गियर पोजीशन, स्टैन्डर्ड अलर्ट, सर्विस इन्डिकेटर, टर्न इन्डिकेटर, आदि जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा सकते है। इसके साथ ही वर्तमान में जो स्मार्ट फीचर्स अन्य बाइक में दिए जाते है वो भी दिए जा सकते है। जैसे ब्लूटूथ स्मार्ट कनेक्टिविटी, कॉल, एसएमएस अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, आदि जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलने की संभावना है।

New Bajaj Pulsar P170 की ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

बजाज की इस नई बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतरीन करने के लिए इसमे सिंगल चैनल ABS दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमे सामने में सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे रियर में सिंगल रोटर ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है। वही दूसरी ओर सस्पेंशन की बात करे तो इसमे फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे गैस चार्ज ट्विन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया जा सकता है।

G20 App क्या है, जानिए पूरी डिटेल्स

New Bajaj Pulsar P170 का पावरफूल इंजन

इंजन की बात करे तो कंपनी इसमे एक नया इंजन डए सकती है, जो BS6 और OBD2 का अनुरूप मिल सकता है। जिसमे 180cc का सिंगल सिलेंडर का इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 8,500 RPM पर 16.7bhp की पावर और 6,500 RPM पर 14.52Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसको मार्केट में 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ लाया जा सकता है।

New Bajaj Pulsar P170 की किंमत

कंपनी नें New Bajaj Pulsar P170 की किंमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की यह बाइक 1.30 लाख एक्स शो रूम में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment