Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Grand Vitara 2022: प्राइस, लॉन्च डेट, फीचर्स, प्री बुकिंग

Maruti Grand Vitara 2022 (Pre-Booking, Price, Launch Date, Features)

Maruti Grand Vitara 2022: मारुति कंपनी के कार का मार्केट भारत में बहुत है। ऐसेही मारुति कार कंपनी ने एक कार लॉन्च करने का फैसला किया है जिसके लॉन्च होने के पहले ही 50,000 के ऊपर लोगो ने Pre-Book कर लिया है। यह मारुति की New Maruti Grand Vitara 2022 Price In India का नया मॉडल है। तो चलिए जानते है की क्या खास बात है इस कार में और क्यों इतने लोगो ने लॉन्च होने के पहले ही बुक कर लिया है। साथमे इसके फीचर्स, लॉन्च डेट, प्राइस। मारुति ग्रैंड विटारा को आज 26 सितम्बर 2022 को ऑफिशियली लांच किया है और इसकी प्राइस का भी खुलासा भी हुआ है।

Maruti Grand Vitara 2022: प्राइस, लॉन्च डेट, फीचर्स, प्री बुकिंग
New Maruti Grand Vitara 2022

2022 मारुति ग्रैंड विटारा कार की क्या खास बात है (Maruti Grand Vitara Car)

2022 की नई मारुति ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग 11 जुलाई से ही चालू हो गई थी और इसके लॉन्च होने के पहले ही 50,000 के ऊपर की बुकिंग हो चुकी है। इस कार के लिए लोगो की बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कुल 53,000 प्री-बुकिंग हो चुकी है और 22,000 खरीदारों ने एसयूवी का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की प्री-बुकिंग की है। इस कार में 2 इंजन के विकल्प दिए है जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा मिल 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मोटर होगी।

2022 मारुति ग्रैंड विटारा कार फीचर्स (Maruti Grand Vitara Car Features)

  • इस नई एसयूवी में पैरानोमिक सनरूफ दिया है।
  • इस कार में 9 इंच इंफोटेनमेंट का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है।
  • इसके साथ इस एसयूवी मेंएम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले और वायरलेस मोबाइल चार्जर दिया है।
  • इसमें 360 कैमरा भी दिया है जिससे आप अपने कार का 390 व्यू देख सकते है।
  • सामने में वेंटिलेटेड सीट्स, हेड अप डिस्प्ले को दिया है।

2022 मारुति ग्रैंड विटारा कार सेफ्टी फीचर्स (Maruti Grand Vitara Car Safety Features)

  • इस नई मारुति की कार में सेफ्टी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन दिया है।
  • इसके साथ इसमें 6 एयरबैग दिए है जो दुर्घटना के वक्त तुरंत एक्टिवेट होंगे।
  • साथ में इस कार में ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ any बहुत से सेफ्टी फीचर्स दिए है।

2022 Maruti Grand Vitara Mileage

यह मारुति की नई कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। मैनुअल के साथ यह कार 21.11kmpl का माइलेज देती है और ऑटोमैटिक कार 27.97kmpl का माइलेज देती है।

2022 मारुति ग्रैंड विटारा कार प्राइस (New Maruti Grand Vitara 2022 Price In India)

2022 में आनेवाली इस Maruti Grand Vitara की प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है। पर रिपोर्ट की माने तो इंडिया के एक्स शोरूम में इस कार की कीमत 10.45 लाख रुपए से मिलेगी। इसका टॉप मॉडल 19.65 लाख रुपए तक आएगा।

2022 मारुति ग्रैंड विटारा कार लॉन्च डेट (New Maruti Grand Vitara Launch Date)

नई मारुति ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग 11 जुलाई से ही शुरू हो चुकी थी। तबसे अभितक इस कार की 53,000 कार लॉन्च के पहले ही बुक हो चुकी है। यह कार 26 सितंबर 2022 को ऑफिशियली लॉन्च हो चुकी है और इसके प्राइस के बारेमें भी पता चला है।

5/5 - (1 vote)
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment