New Tata Nexon.ev Launch: अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है तो आपके लिए एक खुसखबरी है। टाटा कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इसमे कंपनी नें जबरदस्त एडवांस फीचर्स दिए है और इसके मैकेनिकल अपडेट भी किए है। कंपनी नें इसमे सबसे अच्छी रेंज 465 किमी की दी है। तो चलिए जानते है New Tata Nexon.ev के फीचर्स, रेंज, बैटरी और किंमत के बारेमे।
टाटा की नई नेक्सन ईवी (New Tata Nexon.ev)
टाटा मोटर्स ने नई Nexon.ev को जबरदस्त नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसका लुक और डिजाइन भी बहुत आकर्षक है। इसके साथ ही इसमे बेहतर रेंज दी है। कंपनी एक और अपडेट करके Nexon EV का नाम बदलकर अब Nexon.ev रखा है। नेक्सन ईवी का पहले के मॉडेल के मुकाबले New Tata Nexon.ev का टॉप मोडल 40,000 रुपये से महँगा हुआ है। कंपनी ने इस कार की शुरुवाती किंमत भी 25,000 रुपये से बढ़ा दी है।
New Tata Nexon.ev के फीचर्स
नई टाटा नेक्सन ईवी के फीचर्स की बात करे तो इसमे कही सारे फीचर्स मिलते है। जैसे अब आप इस SUV कार की बैटरी का इस्तेमाल करके अपने गैजेट्स की चार्जिंग कर सकते है और लाइटिंग ईक्विपमेंट को भी चार्ज करने के लिए पावरबैंड की तरह उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा आप टू-व्हीकल की भी इससे चार्जिंग कर सकेंगे।
इसके साथ ही अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमे डिजिटल कॉकपिट, JBL सिनेमेटिक साउन्ड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एम्बेडेड मैप्स, आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
New Tata Nexon.ev के सेफ़्टी फीचर्स
सेफ़्टी फीचर्स के मामले में इस कार में 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमे इमरजेंस असिस्टेंट बटन, ब्लाइन्ड स्पॉट व्यू मॉनिटर, 6 एयरबैग, iVBAC के साथ ESP, हिल एसेन्ट और डिसेन्ट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सभी टायरों में डिस्क ब्रेक और ऑटो होल्ड जैसे सेफ़्टी फीचर्स शामिल है।
New Tata Nexon.ev का एक्सटेरियर और इंटेरियर
एक्सटेरियर में कार में एलईडी DRLs और नए हेडलैंप दिए है। कार के सामने एक पूरी चौड़ी एलईडी पट्टी दि गई है, जिसके दोनों बाजू में सिकवेंसल टर्न इन्डिकेटर्स दिए गए है। वही इसके इंटेरियर की बात करे तो इसमे 12.30 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमे सपोक बैकलिट स्टियरिंग व्हील, टच कंट्रोल, इजी ग्रिप वलर स्मार्ट डिजिटल शिफ्टर जैसे फीचर्स मिलते है। इसके अलावा इसमे सनरुफ भी दिया गया है।
New Tata Nexon.ev की बैटरी
बैटरी की बात करे तो इसमे MR वेरिएंट में 30kWh की बैटरी पैक दिया है, जो 129 PS की पावर और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही LR वेरिएंट में 40.5kWh की बैटरी पैक दिया है, जो 145 PS की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही कंपनी नें बैटरी क IP67 रेटिंग के साथ दिया है।
New Tata Nexon.ev की रेंज और चार्जिंग
बात करे New Tata Nexon.ev के रेंज और चार्जिंग की तो MIDC के मुताबिक MR को एक बार फूल चार्ज करने पर 325किमी की रेंज देती है और LR वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 465किमी की रेंज देती है। इस कार को DC फास्ट चार्जर से 10% से 100% चार्ज करने के लिए 56 मिनट लगते है।
New Tata Nexon.ev की किंमत
नई टाटा नेक्सन EV के किंमत की बात करे तो इसका जो एंट्री लेवल MR वेरिएंट आता है उसकी प्राइस 14.74 लाख एक्स शोरूम मे मिलता हैऔर इसके टॉप स्पेक मॉडेल LR वेरिएंट की किंमत 19.94 लाख एक्स शोरूम मिलता है।
यह भी पढे:-
- 6.99 लाख रुपये में भारत में लॉन्च हुआ हुंडई i20 का फेसलिफ्ट मॉडेल, बेस वेरिएंट में मिलते है 6 एयरबैग
- 1200KM रेंज के साथ लॉन्च हुई MG कॉमेट जैसी Electric Car, किंमत है सिर्फ 3.47 लाख रुपये
- नए एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है नई बजाज पलसर P170
- लॉन्च होने वाला है महिंद्रा थार का 5 डोर मॉडेल, जानिए इसमे क्या होने वाले है बदलाव