New Web Series Release: क्या आपको भी नई-नई वेब सीरीज देखना पसंद है तो हम आपके लिए ऐसे कुछ 4 वेब सीरीज के बारेमे बताने वाले है, जो इस सितंबर महीने में रिलीज होने वाली है। यह सभी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिनको आप घरमे मोबाईल में भी देख सकते है। क्राइम, सस्पेंस, एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई इन वेब सीरीज को सभी लोगों को पसंद आएगी। तो चलाइए जानते है New Web Series Release In September 2023 के बारेमे।
New Web Series Release In September 2023
हर महीने कोई न कोई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होती है। अगर आपको भी नई-नई वेब सीरीज देखना पसंद है तो हम आपको ऐसेही कुछ वेब सीरीज के बारेमे इस लेख में बताने वाले है। इन वेब सीरीज का लोग बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। तो चलिए जानते है New Web Series Release In September के बारेमे।
स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी
स्कैम 2003 यह वेब सीरीज करोड़ों के घोटाले पर आधारित है, जो 1 सितंबर को SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज की कहानी की बात करे तो यह 2003 में हुए स्टाम्प पेपर के घोटाले की है, जिसको अब्दुल करीम तेलगी ने अंजाम दिया था। उस समय इन्होंने करोडो का घोटाला किया था। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह वेब में लीड रोल में गगन डेव रियार नजर आएंगे।
बंबई मेरी जान – Amazon Prime Video
बात करे ‘बंबई मेरी जान’ वेब सीरीज की तो इसको 14 सितंबर को अमेजॉन प्राइम विडिओ पर रिलीज किया जाएगा। जिसमे एस. हुसैन जैदी की लोहोर वाली कॉन्फिडेंशियल की स्टोरी दिखाई गई है। इस वेब सीरीज में अमायरा दस्तूर, अविनाश तिवारी, केके मेनन, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य, आदि जैसे कलाकार शामील है।
द फ्रीलांसर – Disney+ Hotstar
इस वेब सीरीज की कहानी रोमांचक है। अगर आपने कभी ‘ए टिकट टू सीरिया’ यह बुक पढ़ी होगी तो, ईसी पुस्तक पर द फ्रीलांसर वेब सीरीज की कहानी आधारित है। इस वेब सीरीज की 1 सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। जिसमे अनुपम खेर, कश्मीरा परदेशी और मोहित रैना लीड रोल प्ले कर रहे है। इसकी कहानी की बात करे तो यह एक लड़की की कहानी है, जिसका अपहरण करके सीरिया लेकर जाते है और वह अविनाश कामथ उसको छुड़ाने के लिए जाता है।
काला – Disney+ Hotstar
अगर आपको थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद है तो ‘काला’ वेब सीरीज आपके लिए बेस्ट हो सकती है। यह एक IB ऑफिसर की कहानी है, जिसको 15 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज में अविनाश तिवारी, निवेथा पेथूराज, रोहन विनोद मेहरा, आदि जैसे कही कलाकार शामील है।
यह भी पढे:-