Nissan Magnite Geza Special Edition: निसान इंडिया ने Nissan Magnite Geza का स्पेशल एडीशन लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडीशन मे बहुत से खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमे बहुत से नए नए खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते है इस कार मे क्या क्या नया दिया है।
इस कार मे स्टैन्डर्ड वेरिएंट्स की मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर्स ऐड किए है। जिसमे वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, जेबीएल स्पीकर्स, 9 इंच की टचस्क्रीन, शार्क फिन एन्टीना, रेयर कैमरा के साथ बहुत से फीचर्स के साथ इसको लौच किया गया है। इस कार मे हिल स्टार्ट असिस्ट, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, tpms जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Nissan Magnite Geza Special Edition कार की किंमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम मे 7 लाख 39 हजार रुपये की किंमत तय की गई है। यह कार 5 रंगों मे आपको देखने को मिलेगी। जिसेम स्टैन्डर्ड वेरिएंट्स की किंमत 5 लाख 99 हजार रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 11 लाख 2 हजार रुपये एक्स शोरूम किंमत तक चली जाती है। अगर आपको स्पेशल एडीशन खरीदना है तो आपको 11 लाख रुपये मे इसकी बुकिंग करनी पड़ेगी।
यह भी पढे:-