बेंगलुरू की स्टार्ट-अप कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) भी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। जिसने भारत में डॉट वन और सिंपल डॉट वन नेमप्लेट का ट्रेडमार्क कराया है। इस ट्रेडमार्क से पता चलता है की कंपनी जल्दी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इसी साल सिंपल एनर्जी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा। यह पहले से लॉन्च हुई सिंपल वन से भी किफायती और किंमत में कम मे होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में एथर 450S, टीवीएस आईक्यूब और ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।
कंपनी ने कहा है की सिंपल डॉट वन और डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को फूल चार्ज करने पर लगभग 180 किमी की रेंज देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार यह ई-स्कूटर ऑक्टोबर मे लॉन्च हो सकती है। इन दोनों स्कूटर को एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया जाने वाला है। किंमत कम रखने के लिए कंपनी इन स्कूटर में बैटरी का छोटा पैक दे सकती है और फीचर्स भी कम देखने को मिल सकते है। जो जरूरी फीचर्स है वही देखने को मिलेंगे।
किंमत की बात करे तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की किंमत एक्स शोरूम में 1.45 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में लॉन्च किया गया था, जिसमे फ़ेम-2 सब्सिडी दी जाती थी। अब इसकी किंमत बढ़ चुकी है। सिंपल वन में 8.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 4.5kWh का पावर और 72Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने को 2.77 सेकंड का समय लगता है, जिसकी टॉप स्पीड 105 किमी की है।
Simple One Electric Scooter को एक बार फूल चार्ज करने पर 212 किमी की रेंज देती है। इस स्कूटर में 5kWh की एक पावरफूल बैटरी पैक दिया है। सिंपल डॉट वन और डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु के शूलागिरी में कंपनी के प्लांट में बनाया जा रहा है। इस प्लांट में सालाना 10 लाख यूनिट का निर्माण किया जाता है। सिंपल वन कंपनी ने बताया है की अभी उसके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर के 1 लाख से भी ज्यादा बुकिंग है।
यह भी पढे:-