Okinawa R30 Electric Scooter: देश मे इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बहुत सी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है और मार्केट मे लॉन्च कर रही है। ऐसे में एक इलेक्ट्रिक आटोमोबाईल कंपनी ओकिनावा भी अग्रणी बनकर उभरा है। हाल ही मे Okinawa R30 Electric Scooter को लॉन्च किया गया है, जिसके किंमत, फीचर्स, बैटरी, डिजाइन के बारेमे इस लेख मे जानने वाले है। तो चलिए जानते है।
Okinawa R30 Electric Scooter: फीचर्स
ओकिनावा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर R30 के फीचर्स की बात करे तो इसमे एक अच्छी रेंज देखने को मिलेगी, जो सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देने वाली है। इसके साथ ही इस Electric Scooter में नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल ओड़ोमीटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, स्टार्ट बटन, यूएसबी पोर्ट, डीजटल स्पीडोमीटर, और अच्छे एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स डीए है।
Okinawa R30 Electric Scooter की डिजाइन
इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर R30 के डिजाइन की बात करे तो यह स्कूटर शहर मे चलने के लिए बनाई गई है, जो शहर के भीड़ भाड़ जगहों से आसानी से जा सके। इस Okinawa R30 Electric Scooter में एक 1.25kWh की पावरफूल बैटरी दी है, जो एक मजबूत लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है। इसमे BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 250 वाट का पावर देती है। इस स्कूटर से आसानी से कही भी आया जय सकता है। ब्रेकिंग मे दोनों टायर में ड्रम ब्रेक डीए गए है।
Okinawa R30 Electric Scooter Price
ओकिनावा R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर की किंमत की बात करे तो यह एक्स शोरूम में मात्र 61,680 रुपये में मिल रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 किलोमीटर चलाने का खर्चा सिर्फ 15 पैसे प्रति किलोमीटर है, जिससे यह और भी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती है।
यह भी पढे:-