OnePlus Ace 2 Pro Smartphone: स्मार्टफोन का ब्रांड OnePlus के फोन देश मे बहुत से लोगों को प्रसिद्ध है। वनप्लस अपने दमदार फीचर्स वाले समार्टफोन लॉन्च करके लोगों का दिल जीतती है। ऐसे मे कंपनी ने 16 अगस्त 2023 को चीन में अपनी Ace सीरीज का नया OnePlus Ace 2 Pro Smartphone को 2 बजे लॉन्च करने वाली है। इस नए Ace 2 Pro में पहले लॉन्च हुए OnePlus Ace 2 जैसा ही डिजाइन देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते है वनप्लस यस 2 प्रो स्मार्टफोन के फीचर्स, बैटरी, प्राइस, प्रोसेसर और डिस्प्ले के बारेमे।
OnePlus Ace 2 Pro का टीजर
हाल ही वन प्लस के नए स्मार्टफोन यस 2 प्रो का टीजर लॉन्च किया गया है। जिसमे रैम की बात करे तो 24GB LPDDR5X रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इस डिवाइस में 1TB UFS 4.0 का फ्लैश स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी। इस रैम को ऐसा डिजाइन किया गया है की एक साथ में 41 एपस् 72 घंटों तक बैकग्राउंड में चलती रहेगी। नए स्मार्टफोन Ace 2 Pro में मेमोरी जीन रिकॉमबीनेशन तकनीकी का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.74 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह डिस्प्ले HDR10+ और 450 ppi डेंसीटी को सपोर्ट करेगा।
OnePlus Ace 2 Pro के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे Snapdragon 8 Gen 2 SoC वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर को इस्तेमाल किया जाएगा और यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा। स्टोरेज मे 3 ऑप्शन दिए जाएंगे, जो 24GB, 16GB और 12GB रैम के ऑप्शन होंगे।
इस नए फोन एक पावरफूल 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 150W GaN फास्ट चार्जर से फूल चार्ज करने मे सिर्फ 17 मिनट का समय लगेगा। फोन 2 कलर ऑप्शन के साथ आनेवाला है।
यह भी पढे:-