Online Business Idea: दोस्तों मै आपके लिए एक नया ऑनलाइन बिजनेस आयडिया लेकर आया हु, जिसमे आप घर बैठे मोबाईल से पैसे कमा सकते है। यह एक Refer & Earn करने का आयडिया है, जिसमे आपको एप को अपने दोस्तों को रेफर करके उनके अकाउंट ओपन करना है। आपको एक सक्सेसफूल रेफर के 250 से लेकर 1000 रुपये तक मिलेंगे। तो चलिए जानते है कैसे आप अपने मोबाईल का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।

Refer and Earn
मैं जिस एप की बात कर रहा हु वो Angel One का एप है। इस एप को आपको अपने दोस्तों को रेफर करके उनके डिमेट अकाउंट ओपन करना है। उसके बाद पर रेफर के 250 से लेकर 1000 रुपये तक आपको मिलेंगे। यह आपको वाउचर के रूप मे मिलेंगे, जिसको आप ऐमज़ान, फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग एप मे उपयोग कर सकते है। नीचे दी हुई लिंक से आप अपना अकाउंट खुलवा सकते है और अपने दोस्तों को रेफर कर सकते है।
Angel One: Open Free Demat Account
जरूरी दस्तावेज
Angel One Demat Account ओपन करने लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। यह एप एक जेन्युइन एप है और बहुत पुराना एप है। इसमे आपको अकाउंट ओपन करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता की आवश्यकता होती है।
जैसे ही आप अपने दोस्त को रेफर करते है और उसका अकाउंट ऐक्टवैट होता है। उसके बाद अगर आपका वो दोस्त ट्रैडिंग या स्टॉक खरीदता है तो आपको सात दिन के अंदर रेफर का अमाउन्ट जमा कर दिया जाता है। यही एक सक्सेसफूल रेफर होता है। तो जल्दीसे आप अपना अकाउंट ओपन करे और घर बैठे पैसे कमाना चालू करे।
ऐन्जल वन यह एक बहुत पुरानी कंपनी है, जिसमे आप स्टॉक को खरीद सकते है और बेच सकते है। इसमे आप ट्रैडिंग से भी पैसा कमा सकते है। इसमे अकाउंट ओपन करना फ्री है।