Multibagger Stock News: 100 रुपये से भी कम का भाव वाली एक कंपनी SJVN Ltd के शेयर में सोमवार को 6 प्रतिशत की तेजी आई है। यह तेजी एक सब्सिडियरी कंपनी से एग्रीमेंट होने की वजह से आई है। शेयर अब रॉकेट बन चुके है। कंपनी नें शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है की Bhakra Beas Management Board (BBMB) और SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) के पावर पर्चेज एग्रीमेंट हुआ है।
सोमवार को SJVN Ltd के शेयर 66.85 रुपये पर खुलके 68 रुपये के भाव के पार हो गए। इस दौरान कंपनी के शेयर में 6.25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वही कंपनी का मार्केट कैप की बात करे तो यह 26,329 करोड़ रुपये है। अब कंपनी को 18 मेगा वाट सोलर पावर डेवलप करने का काम है।
कंपनी अब 10,000 मेगा वाट की रेन्युवेबल एनर्जी वाले प्लांट के योजना पर काम कर रही है, जो SJVN Ltd को 3 साल मे पूरा करना है। वही कंपनी 2023 तक 25,000 मेगा वाट Renewable Engergy प्रोडूस कार रही है। इसके अलावा कंपनी 2040 तक 50,000 मेगा वाट का एनर्जी प्लांट लगाने का प्लान बना रही है।
वही अब कंपनी के शेयर क बात करे तो पिछले एक महीने में 19 प्रतिशत का उछाल आया है। वही पिछले 6 महीने की बात करे तो निवेशकों का पैसा इस दौरान डबल हो जाता।
यह भी पढे:-
- इस शेयर में पैसा लगाते तो एक साल में होता डबल, अब बटने जा रहा है 5 टुकड़ों में
- इस कंपनी के शेयर ने 33000% का दिया रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा
- 1 शेयर पर 33 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है ये सरकारी कंपनी, सितंबर में है रिकार्ड डेट
- इस IPO ने 2 महीनों मे पैसा किया डबल, अब कंपनी को मिला लाखों रुपये का ऑर्डर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।