Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आसान तरीके से पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे 2021 | How To Link Pan Card With Aadhaar Card In Hindi 2021

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करे- पैन कार्ड को आधार कार्ड लिंक करना बहुत जरूरी है, क्योंकि हम कही गये और हमने अपने साथ सिर्फ आधार कार्ड ही लेके गए और हमे वक़्त पर पैन कार्ड की जरूरत पड़ी तो आपका पैन कार्ड कार्ड का काम आधार कार्ड से हो जाएगा। अगर हम बैंक में ज्यादा पैसे निकालने गए तब हम अपना आधार कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकेंगे इसिलए पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभीतक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही करवाया है और आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना नही आता है तो हम आपकी इस ब्लॉगपोस्ट के माध्यम से मदत करेंगे कि आप अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे। पैन कार्ड को लिंक करना बहुत ही आसान है तो देर किस बात की है चलिए हम जानते है की पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना(link) क्यों जरूरी है?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना बहुत जरूरी क्योंकी इसीसे ही हम Income Tax Return की Process कर सकते है। और हमे बैंक से 50 हजार रुपये के ऊपर पैसे निकालने हो तो हमे पैन कार्ड की बहुत जरूरत होती है, बिना पैन कार्ड के आप 50 हजार रुपये के ऊपर के पैसे हम किसी भी बैंक से नही निकाल सकते। पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का ये भी एक फायदा है कि आप आधार कार्ड के जरिये पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसेमें अगर हम 50 हजार के ऊपर के पैसे निकालने बैंक जाए और हमे अर्जेंट निकलना हो तो हम बिना पैनकार्ड के निकाल नही सकते है। ऐसेमें हमारा पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक रहा तो हमे उस वक़्त काम आ जायेगा और हमे जितने चाहिए उतने पैसे बैंक से बिना पैन कार्ड के निकल सकते है। इसीलिए हमे पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरूरी है।

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट क्या है?

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की Official वेबसाइट नीचे दी है। आप इस लिंक पर क्लिक करके पैन कार्ड की Official Site पर direct जा सकते है या इस वेबसाइट को कॉपी करके अपने browser पर पेस्ट करके भी जा सकते है।

Official Site:

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के कितने तरीके है?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के 3 तरीके है। ऑनलाइन तरीका, ऑफलाइन तरीका और तीसरा मोबाइल से मैसेज(SMS) भेज के हम लिंक कर सकते है

ऑनलाइन तरीका

  • सबसे पहले आपको पैन कार्ड लिंक करने की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा वहाँ आपको Our Services सेक्शन में ‘Link Addhar’ दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है
पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट
  • उसके बाद आपके सामने Link Addhar का पेज ओपन हो जाएगा वहा पर आपको अपनी जानकारी देनी होगी
  • वहाँ आपको Pan Number, Addhar Number, अपना पूर्ण नाम जो पैन कार्ड और आधार कार्ड में लिखा है वैसा ही लिखना है और Mobile नंबर देना है।
आसान तरीके से पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे 2021
  • उसके बाद दो Box दिखाई देंगे उन दोनों पर क्लिक करना है और “Link Addhar” पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपने सामने Verification का पेज ओपन होगा वहाँपर आपको Verify करने के लिए जो आपने मोबाइल नंबर दिया है उसपर 6 अंको का ओटीपी(ओटीपी) आएगा उस ओटीपी को उन बॉक्स में लिखना है और “Validate” क्लिक कर देना है
पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना सीखे हिंदी में
  • याद रहे ओटीपी को गलत मत करना सिर्फ आपको OTP डालने के 3 Attempt ही मिलेंगे।
  • इसके बाद आपके पास एक message आएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो चुका है।

SMS के जरिये

हम अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से SMS के जरिये भी लिंक कर सकते है और ये भी बहुत Easy तरीका है। आप इसे घर बैठे कर सकते आपको कही जाने की जरूरत नही है।
  • इसमे हमे अपने मोबाइल की जरूरत पड़ेगी। हमे अपने मोबाइल से एक Message भेजना होगा।
  • आपको UIDPAN <SPACE> 12 अंको का आधार नंबर><SPACE>< 10 अंको का PAN नंबर> लिखकर 567678 या 56161 इन दोनों नंबर में से किसी भी एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा
  • इसके बाद आपको एक Message आएगा जिसमे लिखा होगा कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो चुका है।
For Example Message:
UIDPAN 6633XXXXXXXX 1234XXXXXX

ऑफलाइन तरीका

आप ऑफलाइन तरीके से भी अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। आपको PAN Service Provider, NSDL या UTIITSL के Service Center पर जाकर अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।

इसके लिए आपको एक ‘Annexure-I’ Form भरना होगा और आपको साथ मे पैन कार्ड और आधार कार्ड की Copy लेके जानी होगी। यह Process बिल्कुल Free है आपको एक भी पैसे देने की जरूरत नही है। अगर आपको कुछ पैन कार्ड में अपडेट करना हो या आधार नम्बर को डिलीट करना हो तब आपको पैसे देने होंगे

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही कैसे जाने?

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही ये जानना बहुत आसान है। आप अपने मोबाइल का उपयोग करके ही जान सकते है।
  • सबसे पहले पैन कार्ड की Official Website पर जाए
  • उसके बाद आपको ‘Our Services’ का सेक्शन दिखाई देगा उसमे ‘Link Aadhaar(Know about your Addhar-Pan Status)’ पर क्लिक करना है।
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही कैसे जाने?
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको पैन नम्बर और आधार नंबर डालके ‘View link Aadhaar Status’ क्लिक करना है।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना क्यों जरूरी है?
  • अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो चुका होगा तो वहाँपर पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है ऐसा स्टेटस दिखायी देगा। 
यह भी पढ़े

निष्कर्ष

आज हमने इस ब्लॉग के माध्यम से यह जाना की हम अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे? पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही कैसे जाने? पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट क्या है? ये हमने हमने जाना है। आपको ये जानकारी कैसी लगी Comments में बताना और जानकारी अच्छी लगी तो जिनको पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना है उनको ये पोस्ट जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद….
Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment