Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Part Time Business Idea: नोकरी के साथ शुरू करे यह पार्ट टाइम बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई, जानिए पूरी डिटेल्स

Part Time Business Idea: अगर आप नोकरी कर रहे है और पार्ट टाइम काम करके एक्स्ट्रा इंकम कमाना चाहते है तो आप सही जगह आए है। हम आपको इस लेख मे ऐसे Part Time Business Idea के बारेमे बताने वाले है, जिसे आप नोकरी के साथ-साथ कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

देश मे बहुत महंगाई बढ़ चुकी है, जिसकी वजह से नोकरी के पैसे आते ही खतम हो जाते है। इस वजह से महिना के आखरी दिनों तक खीसे खाली हो जाते है और बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे मे आप नोकरी के साथ कोई पार्ट टाइम बिजनेस कर लेते है तो महीने के आखरी तक खीसे भरे ही रहेंगे। तो चलिए जानते है ऐसे एक Part Time Business Idea के बारेमे जिससे आप लाखों रुपये तक कमा सकते है।

शुरू करे यह पार्ट टाइम बिजनेस (Part Time Business Idea)

दोस्तों आप सबसे अच्छा और मुनाफे वाला Business Idea ढूंढ रहे है तो आपके लिए LED Bulb बनाने का बिजनेस आइडीया सबसे बेहतरीन हो सकता है। इस बिजनेस की डिमांड मार्किट मे बहुत है और अच्छी बात यह है की आप इसे नोकरी से आने के बाद 2 से 3 घंटे का समय देकर काम कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती। कम निवेश मे इतना पैसा कमा सकते है की आप सोच नहीं सकते है। आजकल सभी के घर LED Bulb का ही इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से इस बिजनेस की डिमांड कभी खतम नहीं होगी।

एलईडी बल्ब की डिमांड शहर मे ही नही बल्कि गाव मे भी बढ़ चुकी है। एलईडी बल्ब की वजह से बिजली की खपत कम होती है, जिसकी वजह से अब सभी एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करते है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो इसमे सरकार की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जा रही है और कही बेरोजगार को रोजगार प्राप्त हुआ है। तो आइए जानते है LED Bulb बनाने के बिजनेस आइडीया के बारेमे पूरी डिटेल्स।

गोबर गैस प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करे

LED Bulb बिजनेस के बारेमे जानकारी

LED Bulb को प्लास्टिक का इस्तेमाल करके बनाया जाता है, जिसकी वजह से टूटने का खतरा कम हो जाता है। इसके साथ ही दूसरे बल्ब के मुकाबले यह ज्यादा रोशनी प्रदान करता है और साथमे बिजली की खपत भी कम करता है। इस बल्ब को लेने के बाद यह 2 साल आराम से चल जाता है। इसके साथ ही इसको रीसाइकल करके दोबारा काम मे लिया जा सकता है। LED का फूल फॉर्म लाइट एमीटिंग डाइओड (Light-Emitting Diode) होता है।

ऐसे शूर कार सकते है LED Bulb बनाने का बिजनेस

LED Bulb बनाने के प्राफिटेबल बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सिर्फ 25 हजार रुपये के निवेश से शुरू कार सकते है। अच्छी बात यह है की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह दुकान या कंपनी की आवश्यकता नहीं होती। इसे आप अपने घर के किसी छोटे कमरे मे भी शुरू कर सकते है।

LED Bulb बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी LED Bulb की कंपनी मे जाकर ट्रेनिंग लेनी होगी। ट्रेनिंग होने के बाद और सीखने के बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको LED, LED Driver, Basic Of PCB Design, Fitting-Testing ये सब सीखना होगा।

इस तरह से करे LED Bulb की मार्केटिंग

LED Bulb का Small Business Idea शुरू जानने के बाद और इसके प्रोडक्ट बनाने के बाद आपको इसको बेचने जाना पड़ेगा और मार्केटिंग करनी पड़ेगी। जैसे की हमने आपको बताया की इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है तो आप अपने पास के शहर के दुकानों मे जाकर उनको होलसेल मे बेच सकते है और अपनी मार्जिन लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

एलईडी बल्ब मार्केट मे होलसेल मे बेचने जाए तो 70 से 90 रुपये की किंमत से शुरू होते है। LED Bulb अलग अलग आकार और पावर की होती है और उनकी किंमत भी अलग होती है। अगर हम नॉर्मल LED Bulb की बात करे तो इसको बनाने का खर्चा 45 रुपये तक आएगा और आप इसे मार्केट मे अपनी मार्जिन लगाकर होलसेल मे बेच सकते है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment