Pathaan Box Office Collection: 26 जनवरी के छुट्टी के दिन पठान मूवी को मिला बहुत ज्यादा फायदा। रिपोर्ट के मुताबिक पठान के हिन्दी वर्ज़न ने दूसरे दिन 70 करोड़ का कलेक्शन किया है। इन दो दिनों मे पठान ने 100 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन करके तोड़े KGF 2 के रिकार्ड और एक नया रिकार्ड बनाया है। रिपोर्ट से यह भी पता चला है की पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस मे 235 करोड़ का कलेक्शन किया है।

पठान मूवी ने बॉक्स ऑफिस मचाया गदर
पठान मूवी ने इन दो दिनों मे गदर मचाया हुआ है। दो दिनों मे ही शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ ने 100 करोड़ का आखड़ा पार करके एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। यह एक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का नया रिकार्ड बना है। जिन्होंने इस फिल्म के कलेक्शन का अंदाज लगाया था उनके अंदाजे से कही ज्यादा कमाई की है पठान ने और लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है।
KGF 2 को पठान ने चटाई धूल
जी हा, आपने सही पढ़ा है पठान के हिन्दी वर्ज़न ने पहले ही दिन 57 करोड़ का कलेक्शन करके KGF 2 का पहले दिन का रिकार्ड तोड़ है। KGF 2 के हिन्दी वर्ज़न ने पहले दिन 47 करोड़ का डे ओपनिंग कलेक्शन किया था। इन दो दिनों मे पठान ने 100 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन करके KGF 2 को धूल चटाई है और अपने नाम एक नया रिकार्ड कायम किया है।
अनुमान यह लगाया गया था की यह मूवी दूसरे दिन 60-65 करोड़ की कमाई करेगी पर अनुमान से ज्यादा इस फिल्म ने कमाई की है। पठान ने नया रिकार्ड बनाके यह साबित किया है वो अब रुकने वाला नहीं है। पठान हर दिन एक नया इतिहास बना रहा है।
250 करोड़ के बजट बी है ‘पठान’
यह मूवी वर्ल्डवाइड 8000 स्क्रीन पर रिलीज किया था पर उसको 300 से बढ़ाया दिया है। इस फिल्म मे शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राना और डिम्पल कपाड़िया है। इस फिल्म मे शाहरुख खान ने एक रॉ एजेंट का रोल निभाया है और जॉन अब्राहम ने एक विलन की भूमिका निभाके सबका दिल जीत लिया है। 250 करोड़ के बजट मे बनी यह फिल्म लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा चुका है।