Pathan Movie Release Date: शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी पठान का ट्रैलर ऑफिसियली रिलीज हो चुका है और वही से इस फिल्म के रिलीज डेट के बारेमे पता चला है। यश राज फिल्म्स द्वारा बनाई गई Pathan मूवी मे शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसका अंदाजा आप इस फिल्म का ट्रैलर देखके ही लगा सकते है। तो चलिए जानते है Pathan Movie Release Date, Cast, Trailer, Story के बारेमे।

इस दिन किया जाएगा पठान मूवी को रिलीज
पठान मूवी को 25 जनवरी 2023 को ऑफिसियली सिनेमाघरों मे रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का मज्या आप रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों मे ले सकते है। इस फिल्म मे शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े बड़े कलाकार नजर आएंगे। ट्रैलर मे एक्शन दिखाया गया है और इस फिल्म का ट्रैलर काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है।
पठान मूवी की कहानी है एक्शन से भरपूर
पठान मूवी अ ट्रैलर देखके काफी लोगों को पसंद आ चुका है। ट्रैलर की शुरुवात एक गैंग से शुरू होती है, जो पैसे लेकर कोनसा भी काम करती है। उस गैंग को इंडिया ब्लास्ट करने का एक मिशन दिया जाता है, जिनका उस गैंग से कुछ लेना देना नहीं होता है। यह गैंग ऐसे मिशन को सिर्फ पैसों के लिए अंजाम देती है। इस मिशन को रोकने के लिए पठान (शाहरुख खान) को बुलाया जाता है। पठान अपने देश को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। ऐसी इस फिल्म की कहानी है। अगर आप इस फिल्म को पूरा देखना चाहते है तो आप रिलीज होने के बाद अपने नजदीकी किनेमघरों मे देख सकते है।
इस दिन को किया ट्रैलर रिलीज
पठान मूवी के ट्रैलर को ऑफिसियली 10 जनवरी 2023 को YRF ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रैलर मे एक्शन से भरपूर दिखाया गया है। ट्रैलर की शुरुवात जॉन अब्राहम के साथ होती है और शाहरुख खान की एंट्री थोड़े बाद दिखाई गई है। यह फिल्म यश राज फिल्म द्वारा बनाई गई है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया है और प्रोडुसर आदित्य चोपड़ा है। इस फिल्म के कुछ गाने पहले ही रिलीज कीये गए थे। इस फिल्म का ट्रैलर यूट्यूब पर जाकर देखा जा सकता है।
यह बड़े बड़े कलाकार दिखाई देंगे पठान मूवी मे
पठान का रोल निभा रहे शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म मे नजर आएगी। फिल्म के ट्रैलर मे इनकी ऐक्टिंग देख लोगों ने काफी तारीफ की है। हालाकी इस फिल्म के एक गाने के ऊपर लोगों काफी ज्यादा ट्रोल किया था। इस फिल्म का ट्रैलर रिलीज होते ही 4 मिलियन के करीब व्यू मिल चुके है।
पठान को मिली IMDB की तरफ से अच्छी रेटिंग
पठान मूवी को IMDB की तरफ से 10 मे से 7 की एक अच्छी रेटिंग मिली है और Pathan Movie Release के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर woldwide 100 करोड़ कमाए है। पठान मूवी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है। इसकी प्री-बुकिंग 5 लाख के ऊपर की हो गई थी। अब देखना यह है की ये मूवी आगे कितने रिकार्ड तोड़ती है।