Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

लॉन्च हुई Game Of Thrones थीम वाली नई Smartwatch, मिलती है आपके बजट में

Pebble Game Of Thrones Smartwatch: अगर आपको स्मार्टवॉच पसंद है और उसमे नए नए थीम के साथ पसंद है तो देसी ब्रांड पेबल ने हाल ही मे अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसमे गेम ऑफ थ्रोन्स की थीम का इस्तेमाल किया है। इस वॉच को 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसके साथ ही इसमे आलवेज ऑन मोड और गोल डायल दिया है। इस वॉच की खासियत है की यह एक रिस्पॉनसीव गेम ऑफ थ्रोन थीम के साथ आती है, जिसमे वॉचफेस और लेदर स्ट्रिप दिया है। तो चलिए जानते है इस Pebble Game Of Thrones Smartwatch के फीचर्स, लुक, बैटरी और किंमत के बारेमे।

Pebble Game Of Thrones Smartwatch

इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने जबरदस्त नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। जिसमे आप चलते फिरते भी वॉयस काल कर सकते है और उठा सकते है। इसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही यह स्कूटर कही सारे स्पोर्ट्स और एक्टिविटी को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है की यह वॉच 7 दिन का स्टैंडबाई टाइम मिलने वाला है। तो चलिए जानते है Pebble Game Of Thrones Smartwatch के किंमत और स्पेसिफिकेशंस के बारेमे।

Pebble Game Of Thrones Smartwatch के फीचर्स

देसी ब्रांड पेबल की नई वॉच के फीचर्स की बात करे तो इसमे 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जिसमे आलवेज ऑन मोड दिया जाता है। इस वॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया जाता है, जो एंड्रॉइड और आईओएस मोबाईल में सपोर्ट करता है।

इसके साथ ही Pebble Game Of Thrones Smartwatch में हार्ट रेट और स्लिप मॉनिटरिंग का फीचर्स दिया जाता है। इसमे फिटनेस एक्टिविटी और कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी ट्रैक करने का फीचर्स मिलता है। यह एक लिमिटेड एडीशन स्मार्टवॉच है, जिसमे ब्लड-आक्सिजन सैचूरेशन (SpO2) लेवल मेजर करने का ऑप्शन मिलता है। इसमे बहुत सारे गेम ऑफ थ्रोन्स थीम के वाचफेस मिलते है। इसमे IP67 की रेटिंग दी है, जिससे यह वॉच डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट को सपोर्ट करती है।

Pebble Game Of Thrones Smartwatch की बैटरी बैकअप

पेबल कंपनी नई स्मार्टवॉच में 250mAh की बैटरी बैकअप दिया जाता है, जिसमे कंपनी दावा करती है की इस स्मार्टवॉच को एक बार फूल चार्ज करने पर सात दिनों तक चलती है। इस वॉच मे खास बात यह है की यह मैग्नेटिक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो इस Pebble Game Of Thrones Smartwatch में अलार्म, स्टॉपवॉच, म्यूजिक कंट्रोल, कैलक्यूलेटर, अलार्म, आदि जैसे फीचर्स मिलते है। मार्केट में यह 172 ग्राम के वजन के साथ आती है।

Pebble Game Of Thrones Smartwatch की किंमत

किंमत की बात करे तो यह आपके बजट में ही आती है। भारत में यह स्मार्टवॉच 5,499 रुपये में मार्केट में उपलब्ध है। पेबल गेम ऑफ थ्रोन्स स्मार्टवॉच को आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट से और अमेजन से खरीद सकते है। कंपनी की तरफ से यह ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर मे उपलब्ध है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment