Petrol Pump Complaint: आप पेट्रोल पंप पर गाड़ी मे पेट्रोल-डीजल भरने जाते है और वहा के कर्मचारी गड़बड़ी करते है पर हम चुप रह जाते है और बिना कुछ कहे लौट आते है। ऐसे बहुत से लोग है जिनको पेट्रोल पंप पर हो रहे धोकाधड़ी की शिकाएत कहा दर्ज करे यह पता नहीं होता है। लेकिन हम आपको बता दे की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से शिकायत कर सकते है और आपके शिकायत करने पर जल्द कारवाई भी की जाती है। तो चलिए जानते है की पेट्रोल पंप पर हो रही गड़बड़ी की शिकायत ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कैसे करे।
HP पेट्रोल पंप पर होने वाली गड़बड़ी की यहा करे शिकायत
अगर आप एचपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरने जाते है और वहा आपको कुछ गड़बड़ी होते हुए दिखती है या आपने धोखाधड़ी होती है तो आप HP GAS के हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 पर अपनी शिकायत कर सकते है। इसके साथ ही आप HP GAS के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है।
Indian Oil पेट्रोल पंप की ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकाएत ऐसे करे
इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप पर आपसे कोई धोकाधड़ी करता है या पेट्रोल भरते वक्त कोई गड़बड़ी करता है तो आप इंडियन ऑइल के हेल्पलाइन नंबर 18002333555 पर शिकायत कर सकते है।
इन वेबसाईट पर करे ऑनलाइन शिकायत
अगर आप पेट्रोल पंप से संबधित शिकायत करना चाहते है तो आप गूगल पर जाकर इस पोर्टल पर https://pgportal.gov.in/ शिकायत दर्ज कर सकते है। इसके अलावा आप मीनिसिट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर भी ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।
आपके शिकायत करने पर कोई इंसान इसमे दोषी पाया जाता है तो उसपर कड़ी कारवाई की जाएगी और उसको बड़ा जुर्माना भी भरना पड सकता है। अगर पेट्रोल पम्प का मामला ज्यादा ही गंभीर है तो उसका लाइसेन्स भी रद्द कर दिया जा सकता है।
पेट्रोल मे मिलावट की गई या सही है ऐसे करे चेक
अगर आप किसी पेट्रोल पंप प पेट्रोल भरने जाते है और पेट्रोल मे मिलावट की है या सही है यह जानने के लिए पेट्रोल की डेंसीटी को चेक करना होगा। अगर पेट्रोल की डेंसीटी 730 से 800 के बीच मे है तो वह पेट्रोल एकदम सही है। अगर पेट्रोल की डेंसीटी 730 से कम या 800 से ज्यादा रहे तो समज जाए की पेट्रोल मे मिलावट की गई हो। डीजल की डेंसीटी 830 से 900 के बीच होनी चाहिए तभी वो डीजल एकदम सही होता है।
यह भी पढे:-