PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार किसानो के लिए आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान योजना चला रही है, जिसमे सरकार की तरफ से मदत के रूप मे हर साल 6 रुपये तीन किश्त मे दिए जाते है। अबतक किसानों को 12 किश्त मिल चुके है और अब किसान 13 वी किश्त का इंतज़ार कार रहे है। ऐसेमे किसानों ये भी जानना जरूरी होता है कोनसे किसानों को यह किश्त दी जाएगी और कोण किसानों को किश्त नहीं दी जाएगी। ऐसेमे किसान ये भी जान सकते है की उनको 13 वी किश्त मिलेगी या नहीं। तो चलिए जानते है पीएम किसान योजना की 13 वी किश्त मे अपना स्टैटस कैसे चेक करे।

स्टैटस चेक करने का आसान तरीका
जो भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है और अपना स्टैटस जानना चाहते है की 13 वी किश्त आएगी या नहीं तो आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके जान सकते है।
- स्टैटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Farmer Corner वाला ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे वहा आपको जो जरूरी जानकारी मांगे वो देना होगा।
- अब सही जानकारी देकर Get Data पर क्लिक करना है। अब आपको पीएम किसान योजना का किश्त का स्टैटस दिखाई देगा। इससे किसान जान सकते है की उनको 13 वी किस्त मिलेगी या वो उससे वंचित रहेंगे
- इस योजना से जुड़े सभी किसान लाभरथीओ को 13 वी किश्त का इंतज़ार है। रिपोर्ट के मुताबिक फ़रवरी मे किस्त जारी हो सकती है।
यह भी पढे:-