PM PRANAM Yojana 2023: इस नई सरकारी योजना से होगा सभी लोगों का फायदा, जाने पूरी डिटेल्स

PM PRANAM Yojana: हाल ही मे केंद्र सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, जिसकी मदत से किसानों को और आम आदमी को बहुत फायदा मिलेगा। इस योजना का नाम पीएम प्रणाम योजना 2023 है, जिसको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट मे सुरू किया है। भूमि सुधार और वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए PM PRANAM Yojana 2023 की शुरुवात की गई है। आईए जानते है इस योजना का उद्देश्य, फायदे के बारेमे।

पीएम प्रणाम योजना का उदेश्य (PM PRANAM Yojana)

इस योजना का उद्देश यह है की इससे कृषि कार्यों मे रसायन का इस्तेमाल कम हो और कम रसायन वाले खाद्य पदार्थ लोगों के पास खाने पहुचे। ऐसे करने से जमीन मे कम रसायन का इस्तेमाल होगा और लोगों की लाइफ हेल्दी लाइफ हो जाएगी। इस योजना से पर्यावरण मे फैले हुए नकारात्मक प्रभाव को कम किया जाएगा।

पीएम प्रणाम योजना से मिलेंगे बहुत फायदे

  • पीएम प्रणाम योजना से देश मे करीब एक करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा ऐसे उम्मीद है।
  • PM PRANAM Yojana से रसायन का कम उपयोग करके मिट्ठी की गुणवत्ता बढ़ाने मे मदत होगी।
  • इस योजना से भारत मे कृषि उपज और उत्पादकता मे वृद्धि करेगा।
  • इस योजना मे कम्प्रेस बायो गैस का भी उपयोग होने वाला है, जिसमे कचरे का इस्तेमाल करके नैच्रल गैस का उत्पादन किया जाएगा और कचरा भी कम होगा।

सब्सिडी का बोझ करेगा कम

इस योजना के माध्यम से रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल कम होगा, इसके साथ इनपर लगने वाला सब्सिडी का बोझ भी कम होगा। इसमे कृषि तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा हर साल किसानों को रासायनिक उर्वरक खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है, जिसकी वजह से पिछले साल 1.62 लाख करोड़ रुपए थी। अब इस साल 2022-2023 वर्ष मे यह 39% बढ़के 2.25 लाख करोड़ होने का अनुमान है।

Rate this post

Leave a Comment