Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

116 रुपये पर लिस्ट हुआ ये IPO, 63 रुपये पर पर आया था, पहले ही दिन निवेशक मालामाल

Pramara Promotions IPO Listing Today: क्या आप भी शेयर मार्केट में आईपीओ पर दाव लगाते है। तो आज बुधवार को प्रमारा प्रमोशन आईपीओ की जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। यह कंपनी प्रमोशनल प्रोडक्टस और गिफ्ट आइटम बनाने का काम करती है। जो आज बीएसई पर बंपर लिस्टिंग से शुरुवात की है। प्रमारा प्रमोशन आईपीओ की इश्यू प्राइस 63 रुपये थी और इसकी लिस्टिंग 111 रुपये पर हुई, जिसके बाद तेजी दिखाकर शेयर 116.65 रुपए पर पहुच गए है। इस दौरान प्रमारा प्रमोशन के आईपीआई पर दाव लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन 85 प्रतिशत का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

बात करे प्रमारा प्रमोशन के आईपीओ की तो यह 5 सितंबर 2023 को 25.64 गुना सबस्क्राइब हुए थे। वही दूसरी तरफ रिटेल सेगमेंट में 17.1 गुना सब्स्क्राइब हुआ और नॉन-रिटेल ने 33.96 गुना सबसक्रीब किया था। इस दिन कंपनी के आईपीओ पर ओवर सब्स्क्रिप्शन हुआ था। आईपीओ में 63 रुपये की किंमत पर थे, जिसमे आईपीओ के एक लॉट मे 2000 शेयर का था। निवेशकों को इसमे लगभग 1,26,000 रुपये दाव पर लगाने थे।

प्रमारा प्रमोशनलिमिटेड के बारेमे बात करे तो यह प्रोमोशन प्रोडक्ट और गिफ्ट आयटम बनाने का का करती है। अब तक कंपनी ने 5000 से भी ज्यादा के प्रोडक्ट डिजाइन की है और निर्माण किए है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment