Prayagraj Me Ghumne Ki Jagah: अगर आप वीकेंड पर या किसी छुट्टी के दिन घूमने जाना चाहते है तो इस लेख मे 5 प्रयागराज में घूमने की जगह बताऊँगा जहा आप घूमने फिरने जा सकते है। इस जगह पर तीन नदियों का संगम होता है इसीलिए प्रयागराज को संगम नगरी के नाम से भी जानते है। प्रयागराज का नाम पहले कौशांबी था बाद मे इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था अब इसको प्रयागराज के नाम से जानते है। इस जगह पर बहुत से सुंदर पर्यटक स्थल है जहा आप घूम फिर सकते है। तो चलिए जानते है Prayagraj Me Ghumne Ki Jagah 2023 के बारेमे।

प्रयागराज में घूमने की जगह (Prayagraj Me Ghumne Ki Jagah)
प्रयागराज मे धार्मिक स्थलों के अलावा बहुत सी अच्छी जगह घूमने के लिए है जहा आप घुममे जा सकते है। प्रयागराज यह जगह उत्तर प्रदेश मे स्थित है। इस जगह पर देश के अलावा विदेशी पर्यटक भी घूमने आते है। अगर हम सबसे बड़े धार्मिक मेले की बात करे तो कुम्भ का मेला प्रयागराज मे ही आयोजित किया जाता है। ऐसे बहुत से जगह यहापर घूमने के लिए उपलब्ध है। तो चलिए जानते है Prayagraj Me Ghumne Ki Jagah के बारेमे।
प्रयागराज में घूमने की जगह जवाहर तारामंडल
जिनको साइंस और यूनिवर्स साइंस के बारेमे जानना पसंद है उनको जवाहर तारामंडल घूमने अवश्य जाना चाहिए। इस तारामंडल का निर्माण 1979 मे किया गया था। यहा पर आप ग्रहों के चाल और अंतिरिक्ष से जुड़ी हुई बहुत से शो देख सकते है। इस तारामंडल मे हर साल जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल लेक्चर नाम का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कीया जाता है।
प्रयागराज मे घूमने की जगह इलाहाबाद का किला (Prayagraj Me Ghumne Ki Jagah)
अगर आप छुट्टी के दिन कही घूमने का प्लान बना रहे है तो इलाहाबाद का किला देखने जा सकते है। इस किले का निर्माण 1583 मे हुआ था। यहा आप सुंदर वास्तुकला देख सकते है। इस किले मे घूमने और यहा की वास्तुकला देखने के लिए हर साल लोग देश और विदेशी यहा देखने आते है। अगर आपको पूरा किला देखना है तो कुम्भ के मेले के दिन आ सकते है। बाकी दिन इस किले के कुच हिस्से बंद रहते है।
प्रयागराज का प्रसिद्ध कुम्भ का मेला (Prayagraj Me Ghumne Ki Jagah)
कुम्भ का मेला हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा तीर्थ मेले मे से एक है। यह मेला देखने के लिए भक्त बहुत दूर दूर से आते है। यहा के पवित्र नदी मे स्नान करने के लिए बहुत लोग हर साल आते है। यहा का कहना है की अगर कोई यहा के नदी मे स्नान करता है तो उसके सारे पाप धूल जाते है। कुम्भ का मेला प्रत्यक तीन वर्ष मे एक बार आयोजित किया जाता है, जो हरिद्वार, उज्जैन, प्रयागराज और नासिक मे आयोजित कीया जाता है।
प्रयागराज मे देखने लायक जगह अल्फ्रेड पार्क (Prayagraj Me Ghumne Ki Jagah)
यह पार्क अग्रेजों द्वारा बनाया हुआ पार्क है। इस पार्क को कंपनी बाग और चंदरेशेखर पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यह पर लगभग 133 एकड़ मे फैला है। इस पार्क मे अंग्रेजों ने चंद्रशेखर आजाद को घेरा था तब उन्होंने अपनी पिस्टल निकालकर खुदकों गोली मारकर आत्महत्या की थी। यह पार्क प्रयागराज मे सबसे पार्क मे से एक है।
प्रयागराज मे घूमने की जगह अशोक स्तंभ
प्रयागराज का यह जगह इलाहाबाद किले के बाहर मौजूद है। अगर आप इलाहाबाद किला को देखने जाते है तो इस स्तंभ को भी देख सकते है। इसक अशोक स्तंभ का निर्माण 16 शताब्दी मे किया था। इस स्तंभ का निर्माण अकबर द्वारा किया गया था और इसके बाहरी हिस्सों मे अशोक के ब्राह्मी लिपि मे लेख लिखे है।
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख मे प्रयागराज मे घूमने की जगह के बारेमे जाना है। यह 5 जगह प्रयागराज की खूबसूरत जगह मे एक है जहा आप घूम सकते है। तो आपको यह Prayagraj Me Ghumne Ki Jagah 2023 के बारेमे कैसा लगा हमे कमेंट्स मे बताए।
FAQ
Que: प्रयागराज मे घूमने जाने का सबसे अच्छा समय कोनसा होता है?
Ans: प्रयागराज मे घूमने के लिए सही समय ऑक्टोबर से मार्च महीने तक होता है। अगर आपको कुम्भ का मेला देखना है तो आप माघ महीने मे जा सकते है।
Que: प्रयागराज मे कौनसी चीज प्रसिद्ध है?
Ans: यहा पर इलाहाबाद का किला, कुम्भ का मेला, जवाहर तारामंडल के साथ अन्य बहुत सी जगह प्रसिद्ध है, जहा आप घूमने जा सकते है।
यह भी पढे:-