Rafta Rafta Web Series Release Date: स्टोरी, कास्ट, रिलीज तारीख, ट्रैलर, IMDB Rating, Bhuvan Bam

Rafta Rafta Web Series Release Date: फेमस यूटूबर भुवन बाम की अपकमिंग वेबसीरीज Rafta Rafta का ट्रैलर रिलीज हो चुका है और वही से इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का पता चला है। यह वेब सीरीज Amazon Mini TV पर रिलीज होने वाली है। भुवन बाम का इस साल का यह दूसरा शो है। इसके पहले उनकी वेब सीरीज ताजा खबर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आई थी और अब रफ़्ता रफ़्ता वेब सीरीज ऐमज़ान मिनी टीवी पर रिलीज होने वाली है।

Rafta Rafta Web Series Release Date: स्टोरी, कास्ट, रिलीज तारीख, ट्रैलर, IMDB Rating, Bhuvan Bam

यह एक रोमांटिक कॉमेडी शो है, जिसमे नई नई शादी हुए दो जोड़ों की कहानी को दिखाता है। इस सीरीज का निर्माण भवन बाम और रोहित राज ने किया है और विशाल गुप्ता निर्देशक है। तो चलिए जानते है Rafta Rafta Web Series Release Date, Cast, Story, IMDB Rating के बारेमे।

रिलीज की तारीख (Rafta Rafta Web Series Release Date)

Rafta Rafta Web Series 25 जनवरी 2023 को Amazon Mini TV पर रिलीज होने वाली है। आप यह वेब सीरीज को ऐमज़ान मिनी टीवी पर देख सकते है। आपको ऐमज़ान शॉपिंग एप पर जाना होगा और वह मिनी टीवी की तब को ओपन करना होगा। वहा पर आप इस वेब सीरीज को देख सकते है।

भुवन बाम ओटीटी प्लेटफॉर्म के बहुत ही जाना पहचाना नाम है। भुवन बाम का एक यूट्यूब चैनल है, जिसमे वो कॉमेडी शो बनाते है। उसमे वो जीतने भी किरदार है सभी भुवन बाम ही निभाते है। यूट्यूब से ही फेमस होके उन्होंने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वीडियोज़ बनाना शुरू किया है।

रफ़्ता रफ़्ता की कहानी (Rafta Rafta Web Series Review In Hindi)

रफ़्ता रफ़्ता वेब सीरीज की कहानी नित्या और करण की है। नित्या का रोल सृष्टि गांगुली रिंदानी निभा रही है और करण का रोल भुवन बाम निभा रहे है। ट्रैलर की शुरुवात मे नित्या और करण की मूलखात और बातचीत से होती है। उन दोनों के बीच छोटी छोटी बातों पर नोकझोंक होती है। इस शो मे पड़ोसी और रिस्तेदार भी दखलंदाज देते है और फनी सिचूऐशन बनाते है। इस वेब सीरीज का ट्रैलर देखके अतीति तुम कब जाओगे फिल्म जैसे ही फीलिंग आती है। पूरी कहानी का पता वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा।

Rafta Rafta Web Series Trailer Release Date

रफ़्ता वेबसीरीज का ट्रैलर 19 जनवरी 2023 को Amazon miniTV ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। ट्रैलर मे वेब सीरीज की थोड़ी थोड़ी झलक दिखाई है। इस वेब सीरीज को ऑफिसियली रिलीज होने के बाद देखा जा सकता है।

यह विडिओ Amazon miniTV ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का है।

रफ़्ता रफ़्ता के कलाकार (Rafta Rafta Cast)

  • भुवन बाम
  • सृष्टि गांगुली रिंदानी

FAQ

Que: रफ़्ता रफ़्ता वेब सीरीज के कितने एपिसोड है?

Ans: इस वेब सीरीज के 7 एपिसोड है।

Que: रफ़्ता रफ़्ता वेब सीरीज कोनसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?

Ans: यह वेब सीरीज को आप ऐमज़ान मिनी टीवी पर देख सकते है।

Que: रफ़्ता रफ़्ता वेब सीरीज को IMDB Rating कितनी मिली है?

Ans: रेटिंग के बारेमे वेब सीरीज रिलीज होने के बाद पता चलेगा।

3/5 - (2 votes)

Leave a Comment