इन दिनों रेलवे के स्टॉक काफी ज्यादा फोकस में है, जिनमे से एक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Share Price) का शेयर भी है, जो तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार के दिन यह 3 प्रतिशत के तेजी के साथ 172.65 रुपये के भाव पर पहुचे है, जो गुरुवार के दिन 166.65 रुपये पर बंद हुए थे। अभी कंपनी को पश्चिमी रेलवे के तरफ से 419 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद स्टॉक में इतना उछाल देखने को मिला है।
रेल विकास निगम के शेयर के 52 हफ्ते का हाई 199.35 रुपये पर है और इसका 52 वीक का लो 35.60 रुपये पर है। यह जो ऑर्डर मिला है उसमे कंपनी को नडियाद-पेटलाद के मध्य इंजीनियरिंग का काम और 50 mm मशीन क्रस्ड स्टोन बैलस्ट का सप्लाई और ट्रैक का काम पूरा करन है। इस काम को लगगभ 24 महीने में पूरा करना है।
बात करे कंपनी के स्टॉक की तो इसने पिछले एक साल में 375 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 20 अक्टूबर 2022 के दिन 35.80 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढ़कर 20 अक्टूबर 2023 को 172.65 रुपये के भाव पर शेयर पहुच गए है। वही इस साल की शूरवात से अबतक इस सहरे में 121 प्रतिशत का उछाल आया है। पिछले 3 साल में भी 803 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढे:-
- शेयर हो तो ऐसा हो: 25 पैसे से बढ़कर ₹310 के पार पहुचा
- रेलवे के स्टॉक ने बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली, 6 महीने में दिया 200% का तगड़ा रिटर्न
- 2 साल में 3000% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब देने जा रही 1 पर 2 बोनस शेयर
- ₹10 का शेयर ₹468 बन गया, तीन साल में 4,475% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- 10 दिन में 3 गुना चढ़ चुका है इस कंपनी का शेयर, IPO ने कर दिया कमाल